रोहतक। सोमवार से एमडीयू के टैगोर ऑडिटोरियम में जिला युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम दो दिन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सुचारु रुप से चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे हुई। जिसमें मुख्यथियों ने स्वर की देवी मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढाया।
सोमवार को महोत्सव में मुख्य रूप से स्टेज-ए पर टैगोर ऑडिटोरियम में एकल नृत्य एवं समूह गायन, स्टेज-बी पर डेक्लामेश्न, एक्सटेम्पर, कहानी लेखन एवं स्टेज-सी पर पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी जैसे प्रतियोगिताएं हुई साथ ही हरयाणवी संस्कृति की झलक और हरियाणवी छटा को बिखरते गैप इवेंट दर्शकों के लिए रखे गए। मंगलवार को प्रतियोगिताओं की शुरूआत प्रात नौ बजे दीप प्रज्वलित के बाद स्टेज-ए टैगोर ऑडिटोरियम में ग्रुप डांस के साथ होगी। स्टेज-ए पर ही सोलो सांग रहेंगे।
युवा महोत्सव 2023 में 15 से 29 वर्ष आयु के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इन प्रतिभागियों के लिए बाकायदा पंजीकरण किया गया है। जिला युवा महोत्सव के विजेताओं को 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस महोत्सव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रीय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला युवा महोत्सव के विजेता/विजेता टीम राज्य युवा महोत्सव में भाग लेंगी तथा राज्य युवा महोत्सव के विजेता/विजेता टीम राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेगी।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहना है कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव को यादगार और सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की गई हैं, लेकिन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोहतक और जिला खेल विभाग इस आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहें हैं। जिला युवा महोत्सव को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार तैयारियां की जा रही है।