बैडमिंटन प्रतियोगिता में MKJK कॉलेज ने TRG कालेज, सोनीपत को हराया

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के डा. मंगल सैन मल्टी पर्पज हाल में आयोजित इंटर कालेज महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। एमकेजेके कॉलेज, रोहतक ने टीआरजी कालेज, सोनीपत को हराकर यह खिताब जीता।

Amit Grewal
9.6 Good Place
San Diego

एमडीयू के खेल निदेशक प्रो. आर पी गर्ग ने बताया कि इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एमकेजेके कॉलेज, रोहतक ने टीआरजी कालेज, सोनीपत की टीम को एक कांटेदार मैच में हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। टीआरजी कालेज, सोनीपत की टीम दूसरे स्थान पर रही। राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक की टीम तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि आज ही एमडीयू की बैडमिंटन महिला टीम का चयन प्रशिक्षण कैंप के लिए किया गया।

शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डा. जितेन्द्र कुमार तथा खेल निदेशक प्रो. गर्ग ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उप निदेशिका खेल डा. शंकुतला बैनीवाल ने आभार जताया। इस अवसर पर बैडमिंटन कोच विजय कुमार, डा. सुमन मान, सरवन सिंह, मुकेश गोयल, सतपाल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

San Diego
Good Place 9.6
Cleanliness 9.8 out of 10
Location 9.5 out of 10
Amenities 9.4 out of 10
Dining 9.8 out of 10
Service 10 out of 10
Value for the Money 9 out of 10
Share This Article
Leave a review