एमडीयू के खेल निदेशक प्रो. आर पी गर्ग ने बताया कि इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एमकेजेके कॉलेज, रोहतक ने टीआरजी कालेज, सोनीपत की टीम को एक कांटेदार मैच में हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। टीआरजी कालेज, सोनीपत की टीम दूसरे स्थान पर रही। राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक की टीम तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि आज ही एमडीयू की बैडमिंटन महिला टीम का चयन प्रशिक्षण कैंप के लिए किया गया।
शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डा. जितेन्द्र कुमार तथा खेल निदेशक प्रो. गर्ग ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उप निदेशिका खेल डा. शंकुतला बैनीवाल ने आभार जताया। इस अवसर पर बैडमिंटन कोच विजय कुमार, डा. सुमन मान, सरवन सिंह, मुकेश गोयल, सतपाल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।