जिसमें जिले के अनेकों विद्यालयों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मिशन के संयोजक डॉ. जसमेर हुड्डा एवं संरक्षक दीपक छारा ने बताया कि सुनो नहरों की पुकार मिशन (एसो.) के दो वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इस प्रतियोगिता में आठवी से दसवीं और ग्यारहवीं से बारहवीं दो श्रेणियों में अनकों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मंजीत मंलिक, वशिष्ठ अतिथि सिंधु मलिक, व अन्य वशिष्ठ अतिथि जाट कॉलेज की प्राचार्या डॉ शबनम राठी ने रीबन काटकर किया। मुख्य अतिथियों ने शुभ आशीर्वाद देते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
मिशन के महासचिव मुकेश नैनकवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए डेढ घंटे की समयावधि रखी गई। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन और पोस्टर तैयार किए गए। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम का समापन जिले के एडीसी महेश कुमार ने अपने संबोधन से किया। समापन समारोह में वशिष्ठ अतिथि नवनीत अहलावत डायरेक्टर मातूराम कालेज, संजीव कुमार जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रहे I अतिरिक्त उपायुक्त महोदय ने प्रतिभागियों को पर्यारवरण की सुरक्षा और जीवन की रक्षा जैसे नारों से प्रेरित किया और जल को प्रदुषित न करने का आवाह्न किया। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को अपने हाथों से प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया, एवं प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र दिया गया।
इस अवसर पर अनेको विभूतियां मौजूद रही जिसमें वेदप्रकाश श्योराण, प्रीत सिंह अहलावत, रणबीर मलिक, रविन्द्र नान्दल, कैप्टन जगबीर, नेहरु युवा केन्द्र से आशीष सांगवान, अशोक, साइक्लिस्ट स्वीटी मलिक, वेदपाल नैन, राजेश तक्षक, हिमांशु अहलावत, अमित ग्रोवाल, सुशील डबास, मुनीष नांदल, मनीष दहिया, रक्तवीर अजय हुड्डा, राजबीर मलिक, प्रदीप, अमित हुड्डा, धर्मपाल मलिक, मनोज कुमार, गोविंद करतार, सुरेंद्र, सुखबीर, गीता, मिथलेश, अशोक, मोहित, नवनीत, सुमित, आदि सदस्य एवं विद्यार्थी शामिल रहे।