खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन करते समय एक किसान की गोली लगने से मृत्यु हो गई है। संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे 23 साल के शुभकरण सिंह पुत्र चरणजीत सिंह गांव वलो जिला बठिंडा की मौत हो गई है। मृतक के शव को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रखा गया है। युवक की मौत गोली लगने से बताई जा रही है। शुभकरण दो बहनों का इकलौता भाई था। बुधवार को जैसे ही उसकी मौत की सूचना मिली तो परिवार में चीख पुकार मच गई। गांव में मातम पसर गया।
पंजाब के राजनेताओं ने शुभकरण की मौत पर संवेदना जताई है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पोस्ट किया-शुभकरण सिंह की हत्या सरकारी मशीनरी ने की है। किसानों के संघर्ष से भाजपा सरकार इतनी घबरा गई है कि दानदाताओं को रोकने के लिए गोलियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मोदी साब! ये किसान आपकी थाली में अनाज डालते हैं. उन पर हुए जुल्म को भगवान भी माफ नहीं करेगा। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और शेष किसानों को आशीर्वाद देने की प्रार्थना करता हूं।
एक नजर:-500 के नोट से हटी महात्मा गांधी की तस्वीर :
पुलिस ने बताया अफवाहः
हरियाणा पुलिस ने बुधवार को साढ़े तीन बजे ट्वीट कर स्पष्ट किया था कि अब तक किसी की मौत की कोई जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस ने इसे अफवाह बताया था ट्वीट में हरियाणा पुलिस की तरफ से कहा गया, कि ’अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई है। यह मात्र एक अफवाह है। दाता सिंह खनौरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मी और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है जो उपचाराधीन है।
किसान नेता डल्लेवाल कही ये बातः
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मे न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हम आगे गए, सरकार ने हमें बातचीत का न्यौता दिया। सरकार हमारे खिलाफ प्रचार करती है। उन्होंने कहा कि किसान का दावा है एक 23 साल के बच्चे की मौत हो गई है दिल्ली बाद में चले जाएंगे, पहली हमारी जिम्मेदारी उस बच्चे के प्रति है, जो शहीद हो गया है।
एक नजर:-बारात में कहासुनी के बाद डीजे मालिक ने युवक को गाड़ी से कुचला