रोहतक। सुनो नहरों की पुकार मिशन और स्वास्थ विभाग रोहतक की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम एनीमिया मुक्त रोहतक में पांच कॉलेजों में 500 के करीब छात्राऔ की एच.बी. लेवल की जांच की गई थी जिसमें 31 छात्राओं में एच.बी. लेवल सही पाया गया था। इन 31 छात्राओं को महारानी किशोरी कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.जी.आई.एम.एस. के ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ गजेंद्र सिंह रहे वहीं विशिष्ट अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब, नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी आशीष सांगवान, स्टार अकादमी के निदेशक अमित हुड्डा रहे।
एक नज़र:पृथ्वी पर पेय जल बचाने को आगे आना होगा :- डॉ रविंद्र नांदल
डॉ गजेंद्र ने एनिमिया के कारण और निवारण पर बात रखते हुए बताया कि छात्राएं खानपान पर ध्यान रखते हुए एनीमिया से मुक्त रह सकती है उन्होंने बताया कि हमारे यहां महिला ब्लड डोनर ना के बराबर है यदि छात्राएं थोड़ी दिनचर्या में बदलाव लाए तो वह भी बहुत अच्छी रक्तदाता साबित हो सकती हैं l प्राचार्य रश्मि लोहचब ने सम्मानित करते हुए कहा कि लड़कियां अपने एच. बी. लेवल को ठीक कर स्वास्थ्य में सुधार लाते हुए और लोगों को भी जागरूक करें ताकि किसी भी परिस्थिति में रक्त लेने की जरूरत ना पड़े l
एक नज़र:स्वास्थ्य जागरुकता शिविर में जाट कॉलेज के वालिंटियर्स का शानदार प्रदर्शन
इस कार्यक्रम में सुनो नहरों की पुकार मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह ,महासचिव मुकेश नैनकवाल और एनीमिया मुक्त रोहतक अभियान के कन्वीनर अजय हुड्डा के अलावा, अभियान के प्रायोजक स्टार अकैडमी के निदेशक अमित हुड्डा और समाजसेवी वेदपाल नैन, जतिन मलिक, अंशु नांदल, कमल शर्मा, कृष्णा, अपराजित सिंह, आशीष कुमार, हिमांशु लाकडा, हिमांशु अहलावत,रोहित राठौर, मीनाक्षी, प्रियंका और निशु उपस्थित रहे।
एक नज़र:37 वर्षों के सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए ओमप्रकाश हुड्डा, स्मृति चिह्न भेंट कर किया सम्मानित