रेवाड़ी की कंपनी में डस्ट कलेक्टर फटने से 40 मजदूर बुरी तरह से झुलसे, सीएम नायब सैनी ने दिए जांच के आदेश

Amit Grewal
फाइल फोटो।

रेवाड़ी: देर शाम शनिवार को धारूहेड़ा स्थित स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी लाइफ लांग में डस्ट कलेक्टर फटने से 40 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। करीब 30 मरीजों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अब इनमें से 15 मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से रोहतक के पीजीआई में रेफर किया गया है।

एक नजर:  हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बड़े भाई की हार्ट अटैक से हुई मौत

इनका इलाज पीजीआई में चल रहा है। कई मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल ऐसे मरीजों की संख्या अभी तक पता नहीं चल पाई है। रात के समय एसपी शशांक कुमार घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भी नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
फाइल फोटो।
डस्ट कलेक्टर फटने के मामले में सीएम नायब सैनी ने जांच के आदेश दिए हैं। नायब सैनी ने कहा है कि जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक टीम का गठन होगा। जो जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही सीएम ने इस पूरे मामले में दुख प्रकट करते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री ने बॉयलर फटने पर जताया दुख :

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक्स के माध्यम से धारूहेड़ा की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने पर दुख जताया है। उन्होंने उपायुक्त को घायलों को प्राथमिक उपचार और संपूर्ण इलाज उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने एसडीएम, रेवाड़ी की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश देते हुए कहा कि जांच कमेटी निर्धारित अवधि में जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपे।
Share This Article
Leave a comment