मलेरिया उन्मूलन के लिए किया नाटक का मंचन :- डॉ अनिल बिरला

Amit Grewal

रोहतक । मलेरिया जैसी घातक बीमारी से हम सब न बचाना होगा र, खुले पड़े बर्तन, गड्डे सब न भरना होगा र रागनी के साथ नाटक का आरम्भ किया I सबसे पहले नाटक आरम्भ करने के लिए नाटक के मुख्य सूत्र धार जतिन मलिक ने बच्चो को इस नाटक करने का मकसद बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2030 तक देश को मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य हासील करना है और आम नागरिक इसमें क्या भूमिका निभा सकता है I सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला ने बताया कि इस प्रकार के नुक्कड़ नाटक का मंचन जिले भर में किया जाएगा ।


एक नज़र:मलेरिया रोकने मे जन जन का सहयोग जरूरी :- डॉ बिरला


इसी कड़ी में जी.जी. एस. एस. स्कूल करौथा में नाटक का मंचन किया गया , नाटक के आरम्भ में छात्र दीपक ने मच्छर का रोल अदा करते हुए दिखाया कि किस प्रकार मच्छर हमे काटता है आगे एक नम्बर दार के घर का द्रश्य दिखाते हुए बच्चों और ग्रामीणों को समझाया कि कंहा-कंहा मच्छर अंडे दे सकते है वो सभी बाते नाटक में दिखाई गई जैसे फ्रिज की ट्रे , वाश बेसिन का छिद्र , छत पर पड़े कबाड़, टूटे बर्तन , टूटी पाईप, कुलर , पुराने जूते जो छत पर पड़े रहते है , टुटा मट्टका , नारियल के खोल , घर के बाहर बने गड्डे , घर में रखे बैम्बू प्लांट , पशु व् पक्षियों के पानी पीने के लिए रखे बर्तन आदि को विस्तार पूर्वक समझाया साथ ही जानकारी दी कि बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी ब्लड स्लाइड बन वा कर मलेरिया बुखार का पता लगाना चाहिए अगर वो पॉजिटिव आता है तो उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जानी वाली आर. टी. ( रैडिकल ट्रीटमेंट ) जो 14 दिन के लिए दिया जाता है पूर्ण लेना चाहिए ताकि मलेरिया बुखार दोबारा ना आए ।


एक नज़र:जाट कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन


अगर हम आर. टी. नही लेते है तो बुखार दुबारा हो सकता है , जब आप सभी सजग होंगे तो ही हम मलेरिया 2030 तक खत्म कर पाएगे इस पर प्राचार्या रश्मि ने स्वाश्थ्य विभाग रोहतक और टीम को आश्वस्त किया कि वो बच्चो को समय समय पर जागरूक करते रहेगे और सप्ताह में एक दिन ड्राइंग डे भी अवश्य मनवाएगे ताकि बच्चो में जागरूकता बनी रहे साथ ही परिवार को भी परेंट्स मीटिंग में जागरूक करेगे । साथ- साथ नुक्कड़ नाटक में कई पात्रों द्वारा जल का महत्व और बढ़ती जल जनित बीमारियों के साथ-साथ किसानों की व्यथा भी दर्शाई गई ।


एक नज़र:मच्छरों से निजात के लिए 25 अप्रैल को सभी स्वच्छता दिवस मनाए : डॉ अनिल बिरला रोहतक


डॉ जसमेर सिंह विभागाध्यक्ष मास मीडिया जाट कॉलेज के निर्देशन में 25 सदस्यी टीम जी.जी. एस. एस. स्कूल करोंथा रोहतक के प्रांगण में पहुंची जहाँ जी.जी. एस. एस. स्कूल करोंथा कि प्राचार्य रश्मी , इंदु प्रभा, पूनम नरवाल , कृष्ण कुमार और मनोज सहरावत ने टीम का स्वागत फल दार पोधे से किया जिसको वही स्कूल प्रागण में रोपा गया ।
इस अवसर पर बोलते हुए मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर ने बताया कि हमारी नुक्कड़ नाटक टीम ने दृश्यों को चरित्रार्थ कर आपके सामने प्रस्तुत किया है की किस प्रकार आज लगातार इन जीवन दायनी नहरो को जाने अनजाने में प्रदूषित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र मे पेयजल के मुख्यस्त्रोत कुंए जोहड़ तालाब जो कि लगभग समाप्ति की ओर हैं । अब पेयजलापूर्ति का मुख्य साधन नहरें हैं जिनके पानी को हम विभिन्न बहानो से प्रदूषित कर रहे हैं । जिस वजह से जल जनित बीमारियों की भरमार है । वर्तमान व अगली पीढ़ी को शुद्ध जल मिल सके इसके लिए हम सबको प्रयास करने होंगे ।


एक नज़र:छोटू राम बहुतकनीकी के 44 छात्रों का टैलब्रॉस कंपनी मे  चयन


कार्यक्रम के समापन पर डॉ जसमेर सिंह ने पेयजल को स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाई , इस अवसर पर मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह, प्राचार्य रश्मी , इंदु प्रभा, पूनम नरवाल , कृष्ण कुमार, मनोज सहरावत स्वाश्थ्य कार्यकर्ता मुकेश नैनकवाल, विनयपाल मलिक सह-सचिव अजय हुड्डा, नुक्कड नाटक टीम में मुख्य सूत्रधार जतिन मलिक, अंशु नांदल, कमल ,रोहित, हिमांशु अहलावत, कृष्णा, अपराजित, आशिका, दीपक, अरमान,  शामिल रहे ।


एक नज़र:पृथ्वी दिवस पर जल बचाने का संदेश दिया


Share This Article
2 Comments