आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राज्य अध्यक्ष व MDU मासकॉम. शोधार्थी विनोद गिल के ऊपर हुए हमले के विरोध में विवेकानंद लाइब्रेरी लोन से लेकर यूनिवर्सिटी गेट नंबर 1 तक पैदल मार्च व ABVP छात्र संगठन का पुतला दहन किया गया। ऐसे विरोध प्रदर्शन पूरे प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों में किए गए।
एक नज़र: लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से लड़ेंगे चुनाव
हमले के बाद साथी विनोद ने बताया हम विश्वविद्यालय में खाना खाने के बाद शाम को विश्वविद्यालय मार्केट में चाय पीने आए थे वहां पर एबीवीपी छात्र संगठन के विद्यार्थी पहले से ही बैठे हुए थे उन्होंने वैचारिक मतभेद होने के कारण अचानक हमला कर दिया। इसके अंदर ABVP छात्र संगठन के 15-16 हमलावर शामिल थे और उनके पास कुछ धारदार हथियार भी थे। जिसके कारण साथी विनोद की पीठ पर कुछ छोटे-मोटे घाव और बेल्ट के निशान है।
आज इन्होंने एक छात्र संगठन के नेता पर हमला किया हैं और आम छात्रों के साथ ये लोग और भी बुरा करेंगे । हम हमारे छात्र संगठन की ओर से मांग करते हैं कि विश्वविद्यालय में बढ़ती गुंडागर्दी व अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए ।
एक नज़र: हरियाणा के रोहतक में बाबा मस्तनाथ का मेला 16 मार्च से