मच्छर जनित रोगों से आम जन को बचाने के लिए सभी विभाग जिम्मेदारीयों का करे निर्वहन :- वैशाली सिंह

Amit Grewal

रोहतक l अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह की अध्यक्षता में जिला मलेरिया वर्किंग कमेटी की मीटिंग की गई मीटिंग में सबसे पहले जिला सिविल सर्जन डॉ अनील बिरला ने अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह का स्वागत किया और सभी विभागों का वहा पहुचने पर आभार व्यक्त किया I उप सिविल सर्जन डॉ सत्यवान ने विभागों को पी पी टी के माध्यम से बताया की उन्हें किस किस विभाग से क्या क्या कार्य पर मदद की आवश्यकता है क्योकि कि सीजन आरम्भ हो चूका है आम जन को वेक्टर बोर्न डिजीज से बचाने के लिए हमे निम्नलिखित कदम उठाने पड़ेगे .


एक नज़र:जिसके बिना है मेरी दुनिया अधूरी, मां तू मेरे जीवन का अनमोल रत्न है : ज्योति मलिक


पंचायत विभाग व् पंचायते :- गाँव में अनावश्यक गड्डों को भर दे I यदि भरना सम्भव ना हो तो पानी निकालने का प्रबंध करे I
•नालियों को हर सप्ताह साफ करवाए I
•खड़े हुए /रुके हुए पानी में हर सप्ताह लार्वा नाशक दवा एवं मिट्टी का तेल /काला तेल डलवाए I
•ग्राम स्तरीय कमेटी में गाँव कि स्वछता के बारे योजना बनाये I
•तालाबों में गम्बुजिया मछली डलवाए I
मन्युनिसिपल कारपोरेशन व् शहरी विकास प्राधिकरण :-
•शहर के अनावश्यक गड्डों को भरवा दे I
•यदि भरना सम्भव ना हो तो पानी निकालने का प्रबंध करवाना सुनिश्चित करे I
•नालियों को हर सप्ताह साफ करवाए I
•खड़े हुए /रुके हुए पानी में हर सप्ताह लार्वा नाशक दवा एवं मिट्टी का तेल /काला तेल डलवाए I
•मौहल्ला वाइज कमेटी में शहर / मौहल्ला की स्वछता के बारे योजना बनाये I
शहरो में फोगिंग का कार्य अर्बन लोकल बोडिज द्वारा तथा गाँव में फोगिंग का कार्य जिला परिषद / पंचायतो द्वारा किया जाएगा
शिक्षा विभाग :-
•स्कूलों की खिड़कियों में जाली या जाली के दरवाजे लगवाएं I
•बच्चों की बीमारी की रोकथाम बारे जानकारी व् सहयोग के लिए प्रेरित करे I
•स्कूलों में फीवर ट्रीटमेंट डिपू खुलवाए I
•बच्चो को अपने घरों के आस पास के घरों में सप्ताह में रविवार ड्राइंग डे मनाने के लिए प्रेरित करे I इसको विज्ञानं के प्रोजेक्ट की तरह बच्चों को दे तथा अगले दिन किए गए कार्य बारे बच्चों से बात करे व् अच्छा काम करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करे I
•बच्चों को 3 K के बारे में बताए पहला K बच्चों को शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपडे पहनने के लिए प्रेरित करे , दूसरा K घर में कबाड़ इक्कठा ना होने दे , तीसरा K कूड़ा करकट इक्कठा न होने दे I
पी. डबल्यू .डी. ( पब्लिक हैल्थ ) :-
•गाँव व् शहरो में पब्लिक नलों पर टूटियाँ लगवाए ताकि पानी व्यर्थ न जाये I
•नालियों की पानी की निकासी सुनिश्चित करे I
•सीवर लाईन , मैन हाल आदि को ढक कर रखे I
•पानी की नियमित सप्लाई सुनिश्चित करे I
•मास मई में सभी लीकेज पाईप की रियेयर कराए I
•सिचाई विभाग :-
•नहरों व् रजवाहो की सफाई रखे व् रिसाव न होने दे I
•जिला परिवहन विभाग :-
•वर्कशाप व् स्टोर आदि के टायरों में पानी इक्कठा न होने दे , डिपो व् बसों में आई ई सी मेटेरियल लगाने के लिए जगह देगे ,बेकार पड़े टायरों की आक्शन करवाएं I
•वन विभाग :-
•मच्छर भगाने वाले पेड़ जैसे कि नीम ,तुलसी , आक व् आजवायन आदि लगाए I
•आई सी डी एस विभाग :-
•बच्चो के शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनने के लिए प्रेरित करे तथा अंगनवाडी को ऍफ़ टी डी बनाने के लिए प्रेरित करे I
•इंडस्ट्रीज विभाग :-
•सभी इंडस्ट्रीज से निकलने वाले पानी का ठीक तरीके से ड्रेनेज करे I
•हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण :-
•सभी खाली प्लाट धारकों को प्लेटो में मिट्टी की भरत कराने बारे दिशा निर्देश जारी करे ताकि उनमे पानी खड़ा ना हो सके I
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन :-
•सभी प्राइवेट अस्पताल व् लैब अपनी क्लीनिक पर एन एस वन / मैक्क लाईजा डेंगू टेस्ट का 600 रुपए में टेस्ट करने का बोर्ड लगायेगे I
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने सभी विभागों को आदेश दिए की स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेगे अपने आस पास पानी को खड़ा न होने दे वर्ष 2030 तक मलेरिया को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उस पर गंभीरता से कार्य करेगे उन्होंने ये भी कहा कि सभी अर्बन लोकल बोड़ी अपनी फोगिंग मशीनों को दुरस्त करवा कर रखे गे जैसे ही पॉजिटिव मरीज का पता चलता है उस पर स्वाश्थ्य विभाग के साथ मिलकर वहा पर उचित कार्यवाही करेगे ताकि आम जन को समय पर स्वाश्थ्य लाभ दिया जा सके इस कार्य कि अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट जिला सिविल सर्जन रोहतक को भेजेगे


एक नज़र:रोहतक के गांव मोरखेड़ी मे साधारण परिवार की बेटी भारतीय सेना मे बनी लेफ्टिनेंट


इस अवशर पर जिला उप सिविल सर्जन डॉ मंजू मेहरा , डॉ कुलदीप सिंह, डॉ गुरुदत्त शर्मा , नीना इन्दोरा, डॉ शिवानी मान , डॉ सुशीला मलिक , डॉ रणबीर , डॉ कपिल गुप्ता , आई एम् ए प्रधान डॉ रविन्द्र चौधरी , डी ऍफ़ डब्ल्यू ओ सुरेश शर्मा , राजेश नरवाल , सुमित, विनयपाल मलिक, प्रदीप व् अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे I

Share This Article
1 Comment