मच्छरों से निजात के लिए 25 अप्रैल को सभी स्वच्छता दिवस मनाए : डॉ अनिल बिरला रोहतक

Amit Grewal

रोहतक  डॉ अनिल बिरला सिविल सर्जन रोहतक ने जिलावासीयो से अपील कि है कि वे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और पानी को एकत्रित न होने दे, मच्छर ठहरे पानी में अंडे देते हैं जिससे मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ता है इसलिए नागरिक सप्ताह में एक दिन रविवार को ड्राइंग डे के रूप में अवश्य बनाए, एक दिन कुलर या ऐसे स्थान जहां पर पक्षियों, पशुओ के लिए पानी रखते हैं उसको खाली करके सुखा दें, नागरिक सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें ताकि मच्छर के काटने से बचा जा सके गर्मियों में मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों ना पनपे, इसलिए स्वास्थ्य विभाग रोहतक सुरक्षात्मक कदम उठा रहा है


एक नज़र:छोटू राम बहुतकनीकी के 44 छात्रों का टैलब्रॉस कंपनी मे  चयन


आमजन को मलेरिया में अन्य जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए सजग व जागरूक किया जा रहा है l आप बदलते गर्मी के मौसम में मलेरिया में डेंगू जैसी बीमारियों पर रोक लगाने को स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कदम उठा रहा है स्वास्थ्य विभाग 25 अप्रैल को नित्यानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक में ड्राइंग कंपटीशन वही करोथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ ड्राइंग कंपटीशन कर रहा है ताकि आम जन तक जागरूकता अभियान को पहुंचाया जा सके


एक नज़र:पृथ्वी दिवस पर जल बचाने का संदेश दिया


इसके लिए सिविल सर्जन महोदय ने आज सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विश्व मलेरिया दिवस मनाएं और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का कार्य करें वही अपने स्वास्थ्य सुपरवाइजर और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी हिदायत दी की वो डोर टू डोर सर्वे करके बुखार का पता लगाकर उचित ईलाज दिलवाना सुनिश्चित करे l


एक नज़र:इन नहरा न बचालो…. जल की शुद्धता के लिए किया नुक्कड़ नाटक


सभी को दिशा निर्देश जारी किए की वह अपने सुपरवाइजर के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आम जन के प्रतिनिधि से बात करके वहां पर पानी वह स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें पिछले वर्ष जिले में मलेरिया के तीन केस दर्ज किए थे वहीं भारत को 2030 तक मलेरिया मुक्त करने के लिए अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं l सिविल सर्जन महोदय ने महोदय ने अपील की की मलेरिया के लक्षण जैसे की तेज ठंड के साथ बुखार आना सर दर्द होना वह उल्टियां आना है अगर इस तरह के लक्षण मरीज मे दिखाई देते हैं तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर ब्लड स्लाइड बनवाना सुनिश्चित करें मलेरिया पॉजीटिव पाए जाने पर उसे 24 घंटे के अंदर रेडिकल ट्रीटमेंट दिलवाना सुनिश्चित करें और उसके आसपास के लोगों की ब्लड स्लाइड बनवाना भी सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी महामारी को फैलने से रोका जा सके


एक नज़र:रोहतक में महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर जलघर में छलांग लगाई


सिविल सर्जन महोदय ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग रोहतक में रोजाना एंटी लारवा एक्टिविटी आरंभ कर दी है अभी तक जिले में 33 लोगों को नोटिस जारी करके हिदायत दे दी गई है कि वह अपने यहां पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें पानी को ज्यादा दिन तक न ठहरने दे खुले में अगर पानी ज्यादा दिन तक ठहर रहा है वहां पर काला तेल डालें कलर में चिकने वाला पदार्थ डालें पक्षियों के लिए रखे पानी को समय-समय पर बदलते रहे


एक नज़र:सुनो नहरों की पुकार मिशन ने नवरात्रों के तीन दिनों में 40 घंटों तक नहरों पर चलाया अभियान


फ्रिज की ट्रे को भी सप्ताह में एक दिन जरूर चेक करें वासनेशन के पास बने हुए छिद्र को भी अवश्य देखना कहीं उसमें भी तो लार्वा नहीं बन रहा है पर पड़े कूड़ा कबाड़ पुराने टायर टूटे चीनी के बर्तन या ऐसा सामान तो नहीं पड़ा है जिसमें बरसात के आने पर पानी ठहरता हो अगर ऐसी संभावना है तो उसे जगह को खाली करवा दें l


एक नज़र:मतदाता अपने वोट व मतदान केंद्र की जानकारी के लिए डायल करें 1950


Share This Article
4 Comments