रोहतक। कॉलेज में बिताए अपने समय को याद कर जाट कॉलेज के एलुमनी भाव-विभोर हो गए। किसी ने अपने गुरुजनों को याद किया, किसी ने अपने साथियों को याद किया, किसी ने हॉस्टल की यादें सांझा की तो किसी ने कैंटीन में गुजारे अपने पुराने पलों को याद किया। कुछ इसी तरह का नजारा था शनिवार को आयोजित जाट कॉलेज की एलुमनी मीट का। कॉलेज में पूर्व छात्र मिलन समारोह में 1965 बैच से अब तक के सौ से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए।
एक नजर:सुनो नहरों की पुकार मिशन ने नेकीराम कॉलेज में चलाया एनीमिया मुक्त ड्राइव अभियान
एलुमनी ने कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी से बातचीत कर कॉलेज द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर प्रशंसा जाहिर करते हुए समस्याओं की जानकारी भी ली। पूर्व छात्रों ने अपने सुझाव भी दिए और कॉलेज के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। समारोह में मंच संचालन डॉ. जोगेंद्र खोखर, विद्यार्थी जतीन मलिक व शिखा कौशिक ने किया। सभी पूर्व विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
जाट कॉलेज एलुमनी मीट में 1965 बैच के बीए करने वाले हेमचंद्र राणा, 1966 बैच के बीए करने वाले जे.एस. दहिया व 1971 बैच के बीए करने वाले कपूर सिंह नांदल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने बुजुर्गों व शिक्षकों का मान-सम्मान करें व अपनी मान मर्यादाओं का पालन करें।
एक नजर:नेकी राम महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने मत-विचार से बताया कि उनका नेता या मंत्री जन हित के लिए निष्पक्ष रूप से काम करे
कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी नींव का पत्थर हैं उन्हीं के बल पर कॉलेज रूपी बिल्डिंग खड़ी हुई है और उन्हीं की आशीर्वाद से हमारे कॉलेज में आज 8000 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पूर्व विद्यार्थी प्रतिभावान व्यक्तियों का समूह है जो पेड़ की जड़ों की तरह है, जो इस शिक्षा रूपी वट वृक्ष को मजबूती के साथ खड़ा किए हुए है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र जतीन मलिक व हिमांशु अहलावत ने ‘जाट कॉलेज में ठिकाना हमारा सै…’ रागिनी के माध्यम से सभी एलुमनाई की यादों को ताजा करके भाव विभोर कर दिया। वहीं छात्र दीपक व रोहित ने रैप सुनाया।
एक नजर:जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों की याद में सुनो नहरों की पुकार मिशन ने लगाया रक्तदान शिविर
एलुमनी एसोसिएशन के कन्वीनर डॉ. रमेश डबास ने सभी पूर्र्व विद्यार्थियों का साभार प्रकट किया। कॉलेज के वर्ष 1980 बैच के विद्यार्थी पुरुषोत्तम वशिष्ट, 1980 से ही रवि सांगवान, सोमेश कुमार, वर्ष 1984 बैच के अशोक दलाल, वर्ष 1985 बैच के रमेश हुड्डा व जितेंद्र सिंह लाठर, वर्ष 1988 बैच के कृष्ण कुमार लोहचब व सुरेंद्र सिंह, वर्ष 1990 बैच के जोगेंद्र सिंह व बिजेंद्र गुलिया, वर्ष 1991 बैच के अनूप राठी, वर्ष 1993 बैच के राजरूप राठी, वर्ष 1994 बैच के अनिल मोर ने आह्वान किया कि नए विद्यार्थी मेहनत के बल पर आगे बढ़ें।