रोहतक। भारत में सेना में काम करना न केवल गर्व की बात मानी जाती है बल्कि युवा इसे देश की सेवा से जोडक़र देखते हैं। भारतीय सेना में नौकरी से अच्छा कैरियर अच्छी जीवनशैली घर-परिवार के लिए उच्च स्तर की सुविधाओं के साथ-साथ देश सेवा का गौरव भी प्राप्त होता है। उक्त विचार रोहतक एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरबीर सिंह (वाईएसएम, एसएम) ने व्यक्त किए। उन्होंनेे वीरवार को जाट कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। कॉलेज पहुंचने पर एनसीसी बटालियन के ग्रुप कमांडर हरबीर सिंह (वाईएसएम, एसएम) व कर्नल कृष्ण सिंह (एसएम) (कमांडिंग अफसर प्रथम हरियाणा बटालियन एनसीसी) का प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने बताया कि भारतीय सेना भारत के सशस्त्र बलों में सबसे बड़ी है। भारतीय सेना का मुख्य मिशन है राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता सुनिश्चित करने के लिए बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से राष्ट्र की रक्षा करना। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को सीडीएस, एसएसबी और डिफेंस में ऑफिसर बनने के तमाम तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। सेना में ऑफिसर बनने के लिए कैडेट्स को सच्चा इंसान बनना, पसर्नलिटी क्वालिटी और अंग्रेजी भाषा पर पकड़ जरूरी है।
एक नज़र:लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से लड़ेंगे चुनाव
ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने कहा कि सेना में अनुशासन बहुत जरूरी है। देशभक्ति वही कर सकता है जो अनुशासित होगा। इसलिए राष्ट्र सेवा के लिए हम सबको अनुशासित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में अपनी रूचि के साथ आगे बढऩे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कैडेट्स को अपनी पढ़ाई के विषयों की गहन जानकारी व अच्छे अंकों के साथ तैयारी करके सफल होकर देश सेवा के लिए सेना में अपना करियर बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले युवा सीधे एसएसबी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इसके जरिए सेना में ऑफिसर्स पदों पर भर्ती होती है। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। एनसीसी सर्टिफिकेट है तो यूपीएससी एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं में विशेष छूट मिलती है। उन्होंने बताया कि आज भी अधिकांश एनसीसी कैडेट्स सेना में सेवा दे रहे हैं। ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने कॉलेज के बेस्ट एनसीसी कैडेट्स नितिक सांगवान, विशाल, अक्षत और गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेकर लौटी कैडेट्स महक को सम्मानित किया।
एक नज़र:हिसार के हांसी अस्पताल में पब्लिक हेल्थ यूनिट बनेगी, 36 लाख रुपए का आएगा खर्चा ।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी एक अनुशासित करने के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक बनाने में भी अहम योगदान रखती है। उन्होंने कहा कि एनसीसी में अनुशासन होना अति आवश्यक है। एनसीसी से जुड़े विद्यार्थियों में एक बेहतर नागरिक के साथ-साथ बेहतरीन सैनिक का जोश और जज्बा देखने को मिलता है। एनसीसी सेना और सुरक्षा से संबंधित नौकरी में जाने के लिए अहम सीढ़ी है।
कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. विवेक दांगी ने कमांडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर हरबीर सिंह द्वारा कैडेट्स का ज्ञानवर्धन करने और उन्हें करियर के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी देने पर आभार व्यक्त किया।
ये रहे उपस्थित सदस्य
इस अवसर पर कर्नल कृष्ण सिंह बुधवार, सूबेदार मेजर अमरजीत सिंह, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. विवेक दांगी, डॉ. मीतू भारती, डॉ. शीशपाल राठी, डॉ. लक्ष्मी सहित एनसीसी के सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।
एक नज़र:हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रोहतक में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के दफ्तर में मारा छापा