चरखी दादरी। यह मामला चरखी दादरी से सामने आया है की, एक युवक से कहा सुनी होने पर डीजे मालिक ने उसे गाड़ी से कुचल दिया। मामले के अनुसार 23 नवंबर 2019 को नरेंद्र निवासी ढाणी टोडा ने थाना बाढडा में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि उसके परिवार में ताऊ के लड़के अमित व पुनित की शादी के लिए गांव गोविंदपुरा में बारात लेकर आये हुए थे। बारात में डीजे मालिक सज्जन पीकअप डाला लेकर आया हुआ था। डीजे पर बारात में नाचते समय प्रवीण का डीजे मालिक सज्जन सिंह के साथ झगड़ा हो गया। उनका बीच बचाव करके उनको छुडवा दिया गया था।
उसने बताया कि खाना खाकर वापस गोविन्द पुरा के स्कूल में आ गए। वहां पर बारात रुकी हुई थी। यहां आकर डीजे मालिक ने अपने साथियों सहित प्रवीण को पीटना शुरू कर दिया। पीकअप से प्रवीण को सीधी टक्कर मार दी। वह नीचे गिर गया तो गाड़ी ऊपर से निकाल दी। फिर बैक करके दोबारा से पिक अप डाला से प्रवीण के सिर को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। थाना बाढडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। सोमवार को अतिरिक्त सेशन जज पुरुषोत्तम कुमार की कोर्ट ने सज्जन दोषी करार देकर उसे सजा सुनाई। सज्जन निवासी बसीरवास को उम्रकैद की सजा व कुल 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना न भरने पर उसको 6 माह की अतिरिक्त जेल काटनी पड़ेगी।