भिवानी l सोमवार को भिवानी में युवा कांग्रेस द्वारा शहर में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली का नेतृत्व हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने किया और अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने की।बाइक रैली भारत नगर से शुरू होकर विभिन्न चौराहों से गुजरी और नेकीराम पुस्तकालय पर संपन्न हुई। इसमें
बेरोजगारी का दंश झेल रहे आम युवाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने इस दौरान कहा कि 10 वर्षों से प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आपराधिक वारदात से त्रस्त है। गरीबी और अमीरी के बीच की खाई लगातार चौड़ी हो रही है।
यही नहीं प्रदेश का युवा सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, क्योंकि पढ़ा-लिखा व योग्य होने के बावजूद भी वह रोजगार की आस में भटकने को मजबूर है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस ओर ध्यान देने की बजाय सिर्फ अपने राजनीतिक मकसद पूरा करने में लगी हुई। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के विभिन्न विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन उन पर भर्तियां नहीं की जा रही । यदि सरकार रिक्त पदों पर भर्तियां करे तो ना केवल प्रदेश से बेरोजगारी की समस्या खत्म होगी, बल्कि युवाओं का भविष्य भी स्वर्णिम बन सकता है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने आमजन को अच्छे दिन लाने का वायदा किया था, लेकिन अच्छे दिन आमजन की बजाय सरकार के मंत्रियों व पूंजीपतियों के आए है तथा जनता को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के बोझ तले दबाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इनको आम आदमी से कोई लेना-देना नहीं है।
एक नज़र:-भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेश भर से बुलाए पदाधिकारी, किसान आंदोलन को लेकर कुरुक्षेत्र में बैठक