पुलवामा हमले के जवानों की शहादत को नमन करते हुए लगाया रक्तदान शिविर

Amit Grewal
रोहतक के पंडित नेकी राम शर्मा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर के दौरान मौजूद एसएफआई सदस्य व अन्य। स्वयं

रोहतकः स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पुलवामा हमले के 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत को नमन करते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए पंडित नेकीराम राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य लोकेश बल्हारा ने बताया कि रक्तदान महादान है जिसको लेकर सभी में जागरूकता होनी चाहिए। समय-समय पर शहीदों, महापुरुषों से जुड़े विशेष दिनों पर ऐसे रक्तदान शिविरों के किये जाने चाहिए, ताकि दुर्घटना और अन्य किसी तरह की बीमारी के समय किसी भी जनमानस को जरूरत पड़ती है तो उसको जल्द ही पूरा किया जा सके। रक्तदान जैसे दान से हम अनेकों जिंदगी बचा सकते हैं।

रक्तदान शिविर के दौरान मौजूद एसएफआई सदस्य व अन्य। स्वयं

एसएफआई महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से नकुल ने कहा कि आज पुलवामा हमले के शहीदों की शहादत को याद करते हुए नेकी राम कॉलेज के विद्यार्थियों ने रक्तदान करने की उत्सुकता दिखाई। रक्तदान शिविर में 21 यूनिट्स रक्त इकट्ठा किया गया। इस मौके पर जिला सचिव अमित पूनिया, प्रियंका, प्रीति, रीमा, खुशबू, राखी, पूजा, शीतल, कार्तिक, मोहित, तोबरिया, मोहित, राहुल, रोहित, नकुल, विशाल, अज़हर, प्रशांत, सोनू, विनोद गिल इत्यादि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment