रोहतक l सुनो नहरों की पुकार मिशन द्वारा नहरों पर या आसपास रखी देवी देवताओं की काफी मूर्तियों को जींद जिले के गतौली धाम पहुंचा कर प्रतिमाओं को सम्मान के साथ निस्तारण कर नहरों के जल को प्रदूषित होने से रोका l
एक नजर:मच्छर जनित रोगों से आम जन को बचाने के लिए सभी विभाग जिम्मेदारीयों का करे निर्वहन :- वैशाली सिंह
मिशन के मुख्य संरक्षण डॉ जसमेर सिंह व् संरक्षक दीपक छारा ने बताया कि नहरों, नदियों में प्रवाहित की जाने वाली देवी देवताओं की तस्वीरों, मूर्तियों और प्रतिमाओं मे बहुत ज्यादा रंग, प्लास्टिक, शीशा ,श्रृंगार और केमिकल लगा होता है इससे पेयजल प्रदूषित होकर जीव जंतुओं और मानव को नुकसान पहुँचाता है l अत: हमे में इस प्रकार की धार्मिक प्रतिमाओं को नहरो, नदियों में प्रवाहित करने से बचना चाहिए और उनका भूमि विसर्जन कर देना चाहिए l उन्होंने बताया कि नहरों के पानी का अधिकतर प्रयोग अब पेयजल् के रूप मे होता है l
एक नजर:जिसके बिना है मेरी दुनिया अधूरी, मां तू मेरे जीवन का अनमोल रत्न है : ज्योति मलिक
मिशन के महा सचिव मुकेश नैनकवाल ने बताया कि मिशन को जो भी नागरिक देवी देवताओ कि मूर्ति या प्रतिमा को दिल्ली बाईपास वाले स्थान पर सोपकर जाता है उसे हम सम्मान के साथ जींद जिले के गतौली गांव के पास स्थित श्री गोविंद धाम मैं सम्मानपूर्वक सोप कर आते हैं वहां पर पूर्णिमा के दिन इनको हवनयज् कर के मूर्तियों का शुद्धिकरण किया जाता है l इसके बाद उनका चुरा बनाकर देश के विभिन्न मंदिरों की नीव में लगवाने के लिए भेजा जाता है ताकि आस्था का अनादर् भी ना हो और जल का प्रदूषण भी रुक सके l इस कार्य मे मदान् टैंट हाउस और स्टार एकादमी के वाहनों कि सहायता ली जाती है l
एक नजर:नकल रहित परीक्षाओं के लिए कुलपति ने किया जाट कॉलेज का निरीक्षण
सुनो नहरों कि पुकार मिशन अब तक बड़ी मात्रा मे छः बार खंडित मूर्तियों को अपने वाहन से धाम मे देकर आ चुके है l सुनो नहरों कि पुकार मिशन मे पिछले दो वर्ष नो माह से नहरो पर खड़े होकर जागरूकता का कार्य कर रहे है जिसमे प्रमुख तौर पर मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ जसमेंर सिंह, संरक्षक दीपक छारा, महासचिव मुकेश नैनकवाल, सह सचिव अजय हुड्डा, वरिष्ठ सदस्य डॉ रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह अहलावत, राजवीर मलिक, रणवीर मलिक, साहब सिंह धामड़, सतबीर छिकारा, करण सिंह अहलावत, वैदपाल नैन, राजेश नरवाल, स्वामी गोविंद करतार, निर्मल पन्नू, हार्दिक हुड्डा, मीनू सिंह और हिमांशु अहलावत आदि प्रमुख रूप से भाग लेते है l
एक नजर:रोहतक के गांव मोरखेड़ी मे साधारण परिवार की बेटी भारतीय सेना मे बनी लेफ्टिनेंट
बहुत अच्छे सुनो नहरों कि पुकार मिशन और आभार भूमि दर्पण 24 आप समाज तक ये मैसेज पहुँचा रहे है l