रोहतक भिवानी स्टैंड पर दबंगो ने महिला की स्कूटी को बुरी तरह तहस नहस कर दिया

Amit Grewal
फाइल फोटो

रोहतक: गुरुवार देर शाम रोहतक में भिवानी स्टैंड पर बदमाशों के हौसले बुलंद दिखे, शाम को जब दुर्गा भवन से भिवानी चौक जाते हुए एक स्कूटी को रिक्शा वाले ने टक्कर मारी । स्कूटी पर एक महिला दो युवक सवार थे जो कि दुर्गा भवन से सामान लेके भिवानी चौक की ओर जा रहे थे । टक्कर के बाद महिला ने रिक्शा चालक को समझना चाहा तो उन्होंने महिला के साथ बदतमीजी की और महिला की चैनऔर फ़ोन खींच ली जिसके बाद महिला के साथ बच्चो के साथ भी मारपीट की ।

घटना को देखते हुए आस पास के दुकानदारों ने उनको बचाया । रिक्शा चालक ने फोन कर अन्य अपने 10 15 साथियों को बुलाया और महिला की स्कूटी को तहस नहस कर दिया । पूरे घटना कर्म की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी जिस पर कारवाही हो रही है पूरी खबर जानने के लिए नीचे वीडियो में देखे ।


एक नज़र:छोटू राम पॉलिटेक्निक में कैंटीन का हवन के साथ उद्घाटन हुआ


 

Share This Article
2 Comments