पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय महाविद्यालय व जाट महाविद्यालय के गणित विभागों के संयुक्त तत्वाधान में गणित विषय में करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली के जाने माने इंस्टीट्यूट से शिक्षक डॉ. आनंद कुमार तथा डॉ. योगेश कुमार (आईआईटी दिल्ली) पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. लोकेश बल्हारा ने की।
एक नजर : CR पॉलिटेक्निक के छात्रों ने अपने मत से बताया “उनका नेता कैसा हो ?”
डॉ. आनंद कुमार ने गणित विषय में प्रमुख कोर्स के लिए परीक्षा की तैयारी तथा उनकी आने वाले समय में महतापूर्णता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम गणित विषय के माध्यम से अच्छा कैरियर बना सकते है। प्राचार्य डॉ. लोकेश बल्हारा ने बताया कि आपके टीचर ही आपके अच्छे काउंसलर होते हैं। इसलिए सभी प्रकार की जानकारी आप अपने टीचर से ले सकते हैं।
कार्यक्रम में गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेश दहिया तथा जाट महाविद्यालय के गणित के विभाग के अध्यक्ष डॉ. जगतवीर सहरावत ने भी छात्रों को गणित में कैरियर बनाने का सुझाव दिया। डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि किस प्रकार IIT-JAM, UCG, CSIR NET/JRF, GATE की तैयारी अच्छे तरीके से की जा सकती है। इस अवसर पर डॉ. राजेश मोर, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. जयभगवान, डॉ. सुनील दुआ और गणित विभाग के प्राध्यापक उपस्थित रहे।