समय से पहले परीक्षाएं लेकर विद्यार्थियों को नाजायज परेशान कर रहा है सीबीएलयू : जयदीप/रोहित

Amit Grewal

भिवानी । सोमवार 15 अप्रैल को इनसो जिला अध्यक्ष प्रदीप बिधनोई के निर्देशानुसार अन्य पदाधिकारियों व विद्यार्थियों ने सोमवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलसचिव डा. ऋतु सिंह को मांगपत्र सौंपकर समय से पहले परीक्षाएं ना करवाए जाने व एक यूनिट से एक प्रश्र के उत्तर देने के नियम में बदलाव कर पूरे प्रश्र में कोई भी पांच प्रश्रों के उत्तर देने की मांग की ।


एक नज़र:नवरात्रो मे नहरों पर खड़े होकर करेंगे लोगों को जागरूक: डॉ. जसमेर सिंह


मांगपत्र सौंपते हुए गर्ल विंग की कोरर्डिनेटर नंदिनी परमार, इनसो छात्र नेता आकाश बजीणा, जयदीप ग्रेवाल, रोहित यदुवंशी ने सीबीएलय द्वारा हर वर्ष जून माह में परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है, लेकिन इस वर्ष चुनाव को देखते हुए प्रथम, द्वितीय व अंतिम वर्ष की परीक्षाएं मई माह में करवाए जाने के आदेश दिए है, जो कि छात्र हित में नहीं है। क्योंकि 15 फरवरी को प्रथम, द्वितीय एवं पांचवे सैमेस्टर की परीक्षाएं 15 फरवरी को खत्म हुई थी तथा कक्षाएं 20 फरवरी से लगनी आरंभ हो गई थी तथा सीबीएलयू द्वारा कक्षाएं लगने के करीबन अढ़ाई माह बाद ही परीक्षाएं करवाई जा रही है।


एक नज़र:राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक की छात्राओं ने अपने वैचारिक मत से बताया कि नेता कैसा हो ?


उन्होंने कहा कि जो सैलेबस 6 माह में पूरा होना चाहिए, उसी सैलेबेस की परीक्षाएं करीबन अढ़ाई माह में लेकर सीबीएलयू द्वारा विद्यार्थियों को नाजायज परेशान किया जा रहा है। जिसे इनसो कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके अलावा उन्होंने एक यूनिट से एक प्रश्र के उत्तर देने के नियम में बदलाव कर पूरे प्रश्र में कोई भी पांच प्रश्रों के उत्तर देने का नियम बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक यूनिट से एक प्रश्र का जवाब देने का मतलब है कि विद्यार्थी को एक प्रश्र का जवाब देने के लिए भी पूरी किताब पढऩी पड़ेगी, जिससे उसके समय की अथाह बर्बाद होती है।

ये रहे मौजूद दाधिकारी व विद्यार्थी

इस अवसर पर नंदिनी परमार गर्ल विंग को-ऑर्डिनेटर, मीनाक्षी, पायल शर्मा, नेहा, विकास, राहुल, लक्की सहित अन्य पदाधिकारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।


एक नज़र:सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग:2 बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं,


 

Share This Article
1 Comment