सीबीएससी की परीक्षाएं शुरू, बच्चों में दिखा भय का माहौल

Amit Grewal
परीक्षाएं देते विद्यार्थी। फाइल फोटो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं चल रही है। देखा जाए तो मुख्य रूप से परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। हालांकि बोर्ड द्वारा जारी की गई डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 15 फरवरी से निरंतर चल रही हैं। इन परीक्षाओं को लेकर बच्चों में निरंतर चिंता और भय का माहौल बना हुआ है।  इन दिनों बच्चे अपने आप को पढ़ाई के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधियों से दूर कर रहें। बता दें कि परीक्षाएं , बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुसार सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 बजे तक चल रही हैं तथा इनके अलावा कुछ ऐसे विषय भी हैं जिनका समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे किया गया है।

एक नजर : छोटूराम के 143वें जन्मोत्सव पर हुई महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में जाट कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

प्रधानमंत्री ने बीते दिनों विद्यार्थियों को दिया था तनाव से मुक्त रहने का संदेश :

29 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न बोर्ड के परीक्षार्थियों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ को लेकर सीधा संवाद किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को तनाव से मुक्त रहने के लिए संदेश दिया। साथ ही परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के 7वें संस्करण के दौरान नई दिल्ली के भारत मंडपम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की और उन्होंने इस अवसर पर प्रदर्शित कला और शिल्प प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया व छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया गया।

छात्रों ने मोबाइल से बनाई दूरी :

इन दिनों बोर्ड की परीक्षाओं का दौर चल रहा है तो विद्यार्थी अपने आपको पढ़ाई की ओर केंद्रित करने के लिए नए-नए नुस्खे आजमा रहे हैं। कोई मोबाइल से दूरी बना रहा है तो कोई कुछ समय के लिए खेल कूद से दूर कर रहा है। दसवीं के छात्र नतिन ढांडा ने बताया, वो अपने आप को कुछ समय के लिए मोबाइल से दूर कर रहे हैं और किताबों के सहारे अपने सिलेबस को पूरा कर रहे हैं। मोबाइल की जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। बेहतर परीक्षाओं के लिए 4 से 5 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई कर रहे हैं।

एक नजर : 434 रन से जीता भारत ने राजकोट टेस्ट

दसवीं व बाहरवीं कक्षा की परीक्षाएं यू चलेगीः

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिसंबर में डेटशीट जारी कर दी गई थी, हाल में मुख्यतः दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से जारी हैं। ये परीक्षाएं 13 मार्च तक चलेंगी इनकी समय सारणी विषय अनुसार अलग अलग निर्धारित की गई है। वहीं बारहवीं की परीक्षाएं भी 15 फरवरी से चल रही है तथा 2 अप्रैल तक चलेंगी। समय सारणी विषय अनुसार अलग अलग निर्धारित की गई है।

TAGGED: , , ,
Share This Article
Leave a comment