रोहतक। मंगलवार को चौधरी छोटूराम के 143वें जन्मोत्सव पर जाट कॉलेज में आयोजित महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं कई महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोह मनवाया। प्रतियोगिता में जाट कॉलेज के विद्यार्थी ओवरऑल ट्रॉफी के विजेता बने। वहीं एमकेजेके महाविद्यालय रनर अप रहा। छोटूराम जन्मोत्सव समारोह के सभापति जयसिंह पंवार ने प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। मंच संचालन नीलम मलिक, डॉ. मनीषा दहिया, डॉ. कांता राठी, डॉ. शालिनी व डॉ. सोफिया ने किया।
ये रहे विजेता
विभिन्न प्रतियोगिताओं में रंगोली में गवर्नमेंट कॉलेज महिला गोहाना से शामल प्रथम, एमकेजेके महाविद्यालय से कृष्मा दूसरे, सीआर पॉलीटेक्निक कॉलेज से अशिमता तीसरे और जाट कॉलेज से ज्योति को सांत्वना पुरस्कार मिला। पेंटिंग प्रतियोगिता में जाट कॉलेज से नीरज प्रथम, आईसी कॉलेज से आस्था दूसरे और एमकेजेके महाविद्यालय से हर्षिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। सोलो डांस में एमकेजेके कॉलेज से किरण प्रथम, जाट कॉलेज से अरमान दूसरे, सीआर बीएड कॉलेज से चंक्रिका तीसरे स्थान पर रही। मिमिक्री में जाट कॉलेज का दीपक रहा प्रथम। हरियाणवी ग्रुप सोंग में एमकेजेके प्रथम, सीआर बीएड कॉलेज द्वितीय रहा। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में जाट कॉलेज का साहिल प्रथम, मातूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मेनेजमेंट से कृष्णा द्वितीय, सीआर पॉलीटेक्निक कॉलेज से स्नेहा तीसरे स्थान पर रही। ग्रामीण हस्तकला में सीआर बी एड कॉलेज से मनीषा प्रथम, मातूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मेनेजमेंट से शीतल द्वितीय, टीकाराम कॉलेज सोनीपत से संजना तीसरे स्थान पर रही। डिक्लेमेशन में एमडीयू से अंकिता प्रथम, सीआर बीएड कॉलेज से तमन्ना दूसरे, एमकेजेके कॉलेज से ईशा तीसरे और स्पेशल पुरस्कार जाट कॉलेज के जतीन को मिला। कविता पाठ में जाट कॉलेज की खुशी प्रथम, एमडीयू से अंकिता दूसरे, मातूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मेनेजमेंट से नीतिशा तीसरे और सांत्वना पुरस्कार एमडीयू से तेजपाल को मिला।
विद्यार्थियों ने लगाई हरियाणवी व्यंजनों की स्टॉल
जाट कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने हरियाणवी व्यंजनों का स्टॉल लगाया। जिसमें विद्यार्थियों ने हरियाणवी पहनावे में बाजरे की खिचड़ी, रोटी, रायता, मक्खन के साथ परोसे गए। वहीं खीर के साथ शक्कर का स्वाद भी लाजवाब रहा। इसमें जतिन, कमल, करण, वीरेन, अंशु, कृष्णा, दीपिका, निशु, अन्नु सहरावत, अपराजित, वर्षा, मानसी, नेहा, अक्षिका, खुशी और आशीष ने विशेष योगदान दिया।
निर्णायक मंडल के सदस्य
निर्णायक मंडल में डॉ. जगदेव विद्यालंकार, डॉ. हेमंत, आशीष सांगवान, गुलाब सिंह, शिव निगम व वीरेंद्र फौगाट रहे।
जाट कॉलेज में छोटूराम के 143वें जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे विधायक महंत बालक नाथ