रोहतक। रहबर-ए-आजम दीनबंधु छोटूराम के जन्मोत्सव पर सुनो नहरों की पुकार मिशन द्वारा मंगलवार को जाट कॉलेज के बाहर दंत चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर के साथ रक्दान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 43 युवाओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। इस दौरान चार लड़कियों ने भी रक्तदान किया।
शिविर के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता अजय हुड्डा ने बताया कि किसानों और मजदूर वर्ग के मसीहा चौधरी छोटूराम के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर लगाया गया। उन्होंने चौधरी छोटूराम के सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रहबर-ए-आजम दीनबंधु चौधरी सर छोटूराम ने सामाजिक बुराईयों को खत्म करने का काम किया। हर वर्ग, हर धर्म के लोग उन्हें आज भी उसी श्रद्धा से पूजते हैं।
शिविर में मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र से आशीष सांगवान और विशिष्ट अतिथि जाट संस्था के कॉलेजियम सदस्य वेदपाल नैन ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया।
ये रहे मौजूद सदस्य
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजबीर मलिक, कैप्टन जगबीर मलिक, सामाजिक कार्यकर्ता अजय हुड्डा, मीनू सिंह, कोमल, जतिन मलिक, रोहित, अंशु, अपराजित, दक्षिता गुलिया, मानसी, अन्नू, नीशू, आशीष, आदित्य, करण, कमल, रोहित, अमित आदि मौजूद रहे।
Read More
स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं में सीआरएम स्कूल बना ओवरऑल विजेता