हरियाण मंगलवार को मंत्रीमंडल विस्तार के बाद और मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी पहली बार आज 20 मार्च को रोहतक में पहुंचेंगे उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल शहर में शिरकत करेंगे, जहां प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेंगे।
एक नजर : पंडित नेकी राम कॉलेज में गणित विषय में करियर काउंसिलिंग का हुआ आयोजन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका ने बताया कि बैठक में 28 समितियों के पदाधिकारी भाग लेंगे, जिनको अलग- अलग जिम्मेदारी दी गई है। बैठक के बाद पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बड़े भाई सुंदरदास ग्रोवर के देहांत पर शिवाजी कॉलोनी स्थित आवास पर सांत्वना व्यक्त करने जाएंगे।