हरियाणा: हिसार की महावीर कालोनी में सीएम फ्लांइग व खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने मिलकर राशन डिपो पर छापेमारी की। इस दौरान डिपो में राशन में गड़बड़ी मिली। जांच के दौरान करीब 9.36 क्विटंल बाजरा कम मिला। इस गड़बड़ी पर राशन डिपों धारक दीपक कुमार संतुष्ट जबाब नहीं दे पाया। सीएम फ्लाइंग टीम ने मामले की रिपोर्ट तैयार उच्च अधिकारियों को भेज दी है। इस मामले में एचटीएम थाना पुलिस ने डिपो धारक दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लांइग टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महावीर कालोनी स्थित राशन डिपो में अनाज वितरण में गड़बड़ी हो रही है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग व खाद्य एवं पूर्ति विभाग संयुक्त टीम बनाकर महावीर कालोनी स्थित दीपक कुमार के राशन डिपो पर औचक निरीक्षण किया गया।
एक नजर : जिला परिषद के वर्तमान सदन द्वारा अब तक 54 विकास कार्य स्वीकृत :- मंजू हुड्डा
भौतिक सत्यापन में कम मिला बाजरा :
मौके पर ऑनलाइन मशीन के स्टाक अनुसार बाजरा 68.86 क्विंटल होना चाहिए, परंतु भौतिक सत्यापन में 59.50 क्विंटल बाजरा पाया गया। मौके पर 9.36 क्विंटल बाजरा कम पाया गया। टीम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट तैयार की और उच्च अधिकारियों को भेज दी।
औचक निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं पूर्ति के उपनिरीक्षक दीपक श्योराण, सीएम फ्लाइंग से रामफल, अनिल कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।