स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं में सीआरएम स्कूल बना ओवरऑल विजेता

Amit Grewal
ओवरऑल ट्रॉफी लेते सीआरएम स्कूल के विजेता प्रतिभागी और शिक्षक। भूमि दर्पण 24

रोहतक। चौधरी छोटूराम के 143वें जन्मोत्सव पर आयोजित स्कूल स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छोटूराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ओवर ऑल ट्रॉफी के विजेता बने। उपविजेता ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी रहे। इस मौके पर  मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि रोहतक के एसडीएम श्री आशीष ने प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता:

12 फरवरी को हुई स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं में रंगोली स्पर्धा के सीनियर वर्ग में सीआरएम पब्लिक स्कूल से हिमानी, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा,  ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से ही खुशी तीसरे स्थान पर रही वहीं जूनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की साक्षी प्रथम, वंशिका द्वितीय और डीजीवी स्कूल की आकृति तीसरे स्थान पर रही। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के जूनियर वर्ग में स्वामी नितानंद स्कूल से प्रिया प्रथम, पठानिया पब्लिक स्कूल से पवित्रा दूसरे, सीआरएम स्कूल से चिराग तीसरे स्थान पर रहा तथा सीनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से भुमित प्रथम स्थान पर रहा। सीआरएम से तुषार द्वितीय रहा। चौधरी छोटूराम पर हुई भाषण प्रतियोगिता में पठानिया पब्लिक स्कूल से लक्षिका प्रथम, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल से परिशियस दूसरे, नितानंद पब्लिक स्कूल से नैतिक हुड्डा तीसरे स्थान पर व सीआरएम पब्लिक स्कूल से प्रांजल व स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल से मुस्कान को सांत्वना पुरस्कार मिला।

ग्रामीण हस्तकला के जूनियर वर्ग में सीआरएम स्कूल से दक्ष प्रथम, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से यूविता द्वितीय, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से ईरा तीसरे स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल से पलक प्रथम, सीआरएम स्कूल से अभिनव द्वितीय, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से शिक्षा तीसरे स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से हिमानी प्रथम, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से ही प्रिंस दूसरे व डीजीवी स्कूल से पारथ तीसरे स्थान पर रहा। स्लोगन लेखन के सीनियर वर्ग में स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल से इतिका प्रथम, स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल से ही तमन्ना दूसरे व ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से अक्षरा तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन लेखन के जूनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से हिमांशी प्रथम, सीआरएम की मीनाक्षी दूसरे व पठानिया पब्लिक स्कूल से अरनव तीसरे स्थान पर रहा। एकल नृत्य स्पर्धा में सीआरएम स्कूल से हिमानी प्रथम, सीआरएम स्कूल से ही शिया द्वितीय, डीजीवी स्कूल से शमायरा तीसरे स्थान पर रही। सोलो डांस एकल गायन में सीआरएम स्कूल से मीनू प्रथम, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से किंजल दूसरे व डीजीवी पब्लिक स्कूल से निष्ठा तीसरे स्थान पर रही। समूह गान में स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल से वंश एंड पार्टी प्रथम, सीआरएम स्कूल की तनुजा एंड पार्टी द्वितीय रही। इस मौके पर  निर्णायक मंडल की भूमिका धर्मपाल मलिक, गुलाब सिंह, सिद्धार्थ शिव निगम, रघुवेंद्र मलिक, वीरेंद्र फौगाट, शक्ति सिंह अहलावत, एसपी राठी व डॉ. राजेश कुमार ने निभाई।

विद्यार्थियों ने लगाई हरियाणवी व्यंजनों की स्टॉल

 

हरियाणवी व्यंजनों की स्टॉल पर मौजूद विद्यार्थी। भूमि दर्पण 24

जाट कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों  समेत जाट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी व्यंजनों का स्टॉल लगाया। जिसमें विद्यार्थियों ने हरियाणवी पहनावे में बाजरे की खिचड़ी, रोटी, रायता, मक्खन के साथ परोसे । वहीं खीर के साथ शक्कर का स्वाद भी लाजवाब रहा। इसमें जतिन, कमल, करण, वीरेन, अंशु, कृष्णा, दीपिका, निशु, अन्नु सहरावत, अपराजित, वर्षा, मानसी, नेहा, अक्षिका, खुशी और आशीष ने विशेष योगदान दिया।

जाट कालेज के 15 विद्यार्थियों के दल ने इंटर कालेज कल्चरल फेस्ट में पाए 16 मेडल

Share This Article
Leave a comment