बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान के साथ सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म ‘दंगल’ में चाइल्ड एक्टर के रूप में काम कर चुकी अभिनेत्री सुहानी भटनागर का निधन हो गया। वह महज 19 साल की थी और लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थी। कुछ समय पहले हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर-17 निवासी सुहानी का एक्सीडेंट में फ्रैक्चर हुआ था। तब से वह दिल्ली के AIIMS में भर्ती थी। इलाज के दौरान दी गई दवाइयों का सुहानी के शरीर में रिएक्शन हो गया और शरीर में पानी भरने लगा। शुक्रवार 16 फरवरी, शाम को दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान सुहानी की मौत हो गई। शनिवार 17 फरवरी को सुहानी का फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
आमिर खान के साथ काम कर पाई प्रसिद्धि:
2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ में चाइल्ड एक्टर के रूप में नजर आई। उन्होंने फिल्म में आमिर खान के किरदार महावीर फोगाट की छोटी बेटी बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। इसके बाद से ही वह दंगल गर्ल के नाम से मशहूर हो गई। पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में लौटने का था प्लान। फिल्म ‘दंगल’ के बाद कई इंटरव्यूज में सुहानी ने बताया था कि वह फिलहाल फिल्मों में लगातार काम नहीं करेंगी। उनका प्लान था कि वह वापस जाकर पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी, उसके बाद फिल्मों में वापसी करेंगी।
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म है ‘दंगल’
‘दंगल’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म है। इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 2.023 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में आमिर खान के साथ साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम मुख्य भूमिकाओं में नजर आई।