रोहतक l साधारण परिवार की बेटी का हुआ लेफ्टिनेंट के पद पर आर्मी में सलेक्शन सोनम पुत्री बिजेंदर तोमर गांव मोर खेड़ी जिला रोहतक का चयन मेडिकल सर्विसेज में लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय आर्मी में हुआ है बेटी के पिता स्वास्थ्य विभाग रोहतक में स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर खरावड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत हैं माता हाउसवाइफ है
एक नज़र:नकल रहित परीक्षाओं के लिए कुलपति ने किया जाट कॉलेज का निरीक्षण
फिलहाल यह बेटी लखनऊ मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थी इस बेटी ने दिन रात मेहनत करके अपने परिवार के गौरव को बढ़ाया है भारतीय सेवा में सिलेक्शन के बाद से पूरे परिवार में खुशी की लहर है मेहनत करके इस बेटी ने यह साबित किया है भारत की बेटी भारत का गौरव है l स्वास्थ्य सुपरवाइजर विजेंद्र तोमर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह बातें बताई की पूरा परिवार खुश है l
एक नज़र:MKJK कॉलेज रोहतक मे एनीमिया से मुक्त 31 छात्राओं को किया सम्मानित