रोहतक: हरियाणा के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा अचानक ऑटो में सफर करते नजर आए। इस दौरान विधायक भारत भूषण बतरा भी उनके साथ नजर आए। दीपेंद्र हुड्डा ने ऑटो में सफर का वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की आम जनता के लिए सक्रियता बढ़ गई है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में जहां विधायक भारत भूषण बतरा के साथ ऑटो में सफर किया, वहीं झज्जर में रेहड़ी पर गोलगप्पे भी खाए।
एक नजर:-हरियाणा बोर्ड की परीक्षा देने के लिए जोखिम भरा सफर तय करते हैं छात्र
दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि रोहतक में अचानक एक ऐसा अनजान साथी मिला जिसकी बातें सुन कर अपनों के लिए काम करते जाने का संकल्प लिया। पोस्ट में लिखा है कि सावन नाम के इस प्यारे भाई ने मेरी गाड़ी हाथ देकर रुकवाई और बोला जहां जाना है, मेरे ऑटो में चलिए। इस निःस्वार्थ प्रेम ने मुझे भावुक कर दिया, सही मायने में ऐसे भाई ही मेरी असली कमाई हैं।
दीपेंद्र हुड्डा आगे लिखा कि ऑटो में सफर के दौरान भाई सावन की बाबा साहेब आंबेडकर और उनके विचारों के बारे में समझ ने मुझे भी प्रेरित किया। मैं अंतिम सांस तक ‘लोकतंत्र के इन सारथियों’ के सपनों और उनके अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा। वहीं, दीपेंद्र हुड्डा वीरवार को झज्जर पहुंचे, जहां लोगों के बीच रेहड़ी पर गोलगप्पे खाए
एक नजर:-HSSC सीईटी ग्रुप डी परिणाम 2024 hssc.gov.in पर जारी, यहां डाउनलोड करें