Delhi Excise Policy Case: ED के सामने आज भी पेश नहीं हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल, अब तक मिल चुके हैं पांच समन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुए. आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है. आप की ओर से कहा गया है कि कानूनी रूप से सही समन की तामील करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा गया है. आप ने कहा है कि पीएम मोदी का मकसद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है. पीएम मोदी गिरफ्तार करके दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं. हम ये कतई नहीं होने देंगे.

Amit Grewal

इससे पहले सीएम केजरीवाल चौथ समन पर भी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए थे. तब उन्होंने कहा था, “ईडी ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है. ईडी ने नोटिस में कहा है कि आप 18 या 19 जनवरी में से किसी भी तारीख को आ जाइए. ईडी द्वारा भेजे गए चारों नोटिस कानून की नजर में गैरकानूनी और अमान्य हैं. ईडी द्वारा पहले जब भी इस तरह के नॉन स्पेसिफिक जनरल नोटिस भेजे गए, उनको कोर्ट ने निरस्त कर दिया और उसे गैरकानूनी व अमान्य करार दिया है.”

सीएम ने कहा था कि यह नोटिस क्यों गैरकानूनी हैं. इस संबंध में मैं कई बार ईडी को लिखकर भेज चुका हूं, लेकिन, ईडी इसका कोई जवाब नहीं दे रही है. यह नोटिस राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं. तथाकथित आबकारी मामले की जांच पिछले दो साल से चल रही है. इन दो सालों में इनको कुछ भी नहीं मिला. कई कोर्ट भी इनसे कई बार सवाल पूछ चुकी हैं कि कितने पैसों की रिकवरी हुई, क्या कहीं कोई सोना, जमीन के कागजात मिले या कहीं पैसे की रिकवरी हुई. लेकिन, इनको कहीं कुछ नहीं मिला है. लोगों को मार-मार कर झूठे बयान लिए जा रहे हैं.

Share This Article
Leave a comment