दिल्ली बॉर्डर के बाद दिल्ली-रोहतक राजमार्ग को खोलने की अभ्यास शुरू, एसपी बोले-हाइवे से हटेंगे बैरिकेड्स

Amit Grewal
फाइल फोटो

दिल्ली । किसानों के आंदोलन के चलते बंद दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द ही हरियाणा पुलिस खोलने जा रही है। एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली की पुलिस ने टिकरी बॉर्डर को खोलने की कवायद शुरू कर दी है। तो वहीं अब हरियाणा पुलिस के सेक्टर 9 मोड पर हरियाणा पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को भी जल्द ही खोल दी जाएगी। एसपी अर्पित जैन का कहना है कि आम लोगों को रास्ते बंद होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इस रास्ते की दोनों तरफ की एक-एक लेने को जल्द ही खोल दिया जाएगा। ताकि लोगों का आवागमन सही ढंग से हो सके। एसपी अर्पित जैन का कहना है कि वह दिल्ली पुलिस के साथ आपसी कोआर्डिनेशन बनाए हुए हैं। आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी पूरी कोशिश की जा रही है। लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसलिए ही बॉर्डर्स पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

एक नज़र:-यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, छह महीने के अंदर होगी आयोजित

झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन ने आमजन से अपील की है कि वह समय-समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किए जाने वाले रूट डायवर्जन का ध्यान रखें और आदेशों की अनुपालना करें। ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

एक नज़र:-मोखरा-मदीना रोड पर बनेगा नया बस स्टैंड, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Share This Article
Leave a comment