रोहतक: चौथे अंतरराष्ट्रीय थाईलैंड ओपन मास्टर एथलीट गेम में दो गोल्ड मैडल दो सिल्वर मैडल लेकर पहुँचे अंतर्राष्ट्रीय धावक एवं सुनो नहरों की पुकार मिशन के वरिष्ठ सदस्य रणबीर मलिक का मिशन के पदाधिकारी ने स्म्रति चिन्ह और फुलमालाओ से स्वागत किया।
वरिष्ठ सदस्य डॉ रविंद्र नांदल और प्रीत सिंह अहलावत ने बताया कि सुनो नहरों कि पुकार मिशन डॉ जसमेर् सिंह के मार्ग निर्देशन मे पिछले 2 वर्ष 7 माह से लगातार बिना किसी ब्रेक के चला रहा है । उन्होंने बताया कि जब से ये मिशन आरम्भ किया है जो साथी मिशन से जुड़े है वो समाज के लिए जब भी कुछ खास करते है तो मिशन प्रोत्साहन करने के लिए उन्हें सम्मानित करता है ताकि समाज के अन्य वर्ग के लोगों में भी कुछ आगे बढ़ाने की जिज्ञासा पैदा हो।
दीपक छारा ने बताया कि रणबीर मलिक मिशन के साथ पिछले एक वर्ष से जुड़े हुए है और बिजली विभाग मे कार्यरत है वो ड्यूटी के बाद जैसे ही समय लगता है मिशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वच्छता और जागरूकता अभियान का हिस्सा बन जाते हैं । आज की स्थिति के अनुसार अगर देखा जाए तो जल को प्रदूषित करना बहुत गलत है हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है पृथ्वी, जल, आकाश, अग्नि और वायु इन पांचो को उनके स्वरूप में बना रहना देने हमारी जिम्मेवारी है, यह हमारा धर्म है, हमारा कर्तव्य है जल की पवित्रता को बनाए रखना उसकी स्वच्छता को बनाए रखना कम से कम इस भौतिकवाद के युग में तो बहुत ही जरूरी हो जाता है ।
एक नजर:-दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में किया ऑटो का सफर; रेहड़ी पर खाए गोलगप्पे; वीडियो हुई वायरल
उन्होंने कहा कि जब हम मैदान में होते हैं और शरीर को पानी की आवश्यकता होती है तो तब पता लगता है पानी हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है पहले पानी हमें भरपूर मात्रा में प्राप्त था । लेकिन अब पानी बोतलों मे मिलता है, खिलाडी से अच्छा कौन जान सकता है कि पानी शरीर के लिए कितना जरूरी है, तो मैं सभी लोगो से अपील करता हुं कि पानी को किसी भी प्रकार से प्रदूषित ना करे ।
अभी तक 694 मेडल मेडल जीते चुके हैं
रणवीर मलिक ने कहा कि जब से इस मिशन से जुड़ा हूं मैं 71 मेडल जीते हैं और अभी तक कुल 694 मेडल हो चुका हू, मिशन के साथ जुड़ने के बाद मैं जहां भी जाता हूं, वहां लोगों को पानी प्रदूषित न करने की सलाह देता हूं, और उसके महत्व के बारे में बताता हूं ताकि आने वाली पीढ़ी को हम शुद्ध जल दे सके । यह आम नागरिक की जिम्मेदारी है क्योंकि हमारे पूर्वजों ने हमें भरपूर मात्रा में जल प्रदान किया है उसे ऐसे बर्बाद ना करें ।
इस अवशर पर भगत चिरंजीवी जी महाराज भी पहुंचे उन्होंने रणबीर मालिक को आशीर्वाद दिया और मिशन के कार्य की भी सराहना की और अस्वस्थ किया कि वो जहां कीर्तन करने के लिए जाएंगे वहां लोगों को जागरूक करेंगे की पानी में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक या ऐसा सामान ना डाले जिससे पानी की पवित्रता,शुद्धता और गुणवता खराब होती हो, उन्होंने मिशन द्वारा उठाए गए इस कदम की सहाराना की ।
ये रहे मौजुद सदस्य
इस अवसर पर मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह हुड्डा, संरक्षक दीपक छारा, महासचिव मुकेश नैनकवाल, मिशन के सीनियर सदस्य डॉ रविंद्र नादल, प्रीत सिंह अहलावत, वैदपाल नैन जाट संस्था के सदस्य,स्वामी गोविंद करतार, निर्मल पन्नू, सतबीर छिकारा आदि उपस्थित रहे ।
एक नजर:-हरियाणा बोर्ड की परीक्षा देने के लिए जोखिम भरा सफर तय करते हैं छात्र