स्वास्थ्य जागरुकता शिविर में जाट कॉलेज के वालिंटियर्स का शानदार प्रदर्शन

Amit Grewal

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय स्वास्थ्य जागरुकता शिविर में जाट कॉलेज के वाईआरसी वालिंटियर्स ने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बुधवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम व वाईआरसी कॉओर्डिनेटर लेफ्टिनेंट  विवेक दांगी ने वालिंटियर्स को सम्मानित किया।


एक नज़र:37 वर्षों के सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए ओमप्रकाश हुड्डा, स्मृति चिह्न भेंट कर किया सम्मानित


प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने बताया कि मदवि में 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक सात दिवसीय स्वास्थ्य जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज के 12 वालिंटियर्स ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिसमें वालिंटियर्स अरमान ने सोलो सोंंग स्पर्धा में प्रथम स्थान, जतीन मलिक ने एक्सटेंपोर में प्रथम व लक्की स्टार में कृष्णा प्रथम व अंशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप सोंग में अरमान, अपराजित, अंशु, कृष्णा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्किट स्पर्धा में रोहित, कमल, हिमांशु, अंशु, कृष्णा, अरमान ने उम्दा प्रदर्शन किया। प्राचार्या डॉ. राठी ने कहा कि इस प्रकार की स्पर्धाओं से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है।


एक नज़र:मलेरिया उन्मूलन के लिए किया नाटक का मंचन :- डॉ अनिल बिरला


इस अवसर पर वाईआरसी कॉओर्डिनेटर लेफ्टिनेंट विवेक दांगी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

Share This Article
1 Comment