प्रसिद्ध ट्रैक्टर स्टंटमैन टोचनकिंग निशु देशवाल की दर्दनाक हादसे में हुई मौत, गांव और परिवार में शोक की लहर

Amit Grewal
युमना नदी में स्टंट करते समय निशु देशवाल की ट्रैक्टर के नीचे दबने से हुई मृत्यु। फोटो सोशल मीडिया

पानीपत जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। कुराड़ गांव के निवासी प्रसिद्ध ट्रैक्टर स्टंटमैन व टोचनकिंग निशु देशवाल की यमुना नदी में स्टंट करते समय दर्दनाक हादसे के दौरान मौत हो गई है। निशु देशवाल की मृत्यु के बाद गांव व परिवार के साथ ही उनके हजारों-लाखों फॉलोवर्स में शोक की लहर है। जिस ट्रैक्टर से निशु स्टंट करता था, प्रतियोगिताओं में प्रर्दशन करता था वही ट्रैक्टर उनकी मौत का कारण बना है।
बताया जा रहा है, युमना नदी में स्टंट करते समय उनके ही ट्रैक्टर के नीचे दबने से मृत्यु हुई है। मौत के बाद निशु देशवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल हस्पताल में ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। प्रसिद्ध ट्रैक्टर स्टंटमैन व टोचनकिंग निशु देशवाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कुराड़ में किया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा गांव शोक प्रकट कर रहा है।

एक नजर : वॉशिंगटन में इजराइली दूतावास के बाहरअमेरिकी सैनिक ने खुद को आग लगाई आग ,बोला- गाजा में हो रहे नरसंहार में शामिल नहीं होऊंगा :

सोशल मीडिया पर डालता था स्टंट वीडियोः

निशु देशवाल अपने व्यवसाय और मनोरंजन के लिए ट्रैक्टर स्टंट की वीडियो को प्रतिदिन सोशल मीडिया पर डालता था। निशु देशवाल यूट्यूब व इंस्टाग्राम इत्यादि पर अपनी स्टंट वीडियो अपलोड करता था। सोशल मीडिया पर उनकों लाखों लोग देखते और चाहते थे। उन्हीं को देखकर अनेकों युवाओं ने ट्रैक्टर स्टंट करना शुरू किया था।

प्रतियोगिताओं में जीतने के लिए ट्रैक्टर को मोडीफाइ कर लगाए जहाजों के टायरः

अपनी फैनफोलोइंग की चाहत में निशु निरंतर ट्रैक्टर पर स्टंटबाजी करता था। हरियाणा और पंजाब में होने वाली जानलेवा ट्रैक्टर स्टंट प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेता था। इसके लिए अपने ट्रैक्टर को मोडीफाइ करवाकर उनमें जहाजों के टायरों का इस्तेमाल करता था। साथ ही विदेशों से ट्रैक्टर  मोडीफाइ के लिए सामान मंगाता था।

एक नजर : यूपी पेपर लीक मामले का आरोपी नीरज गिरफ्तार, मर्चेंट नेवी में करता था पहले नौकरी

दीपक धनखड़ ने किया शोक व्यक्त और की नम्र अपील :

सूचना मिलने पर युवा नेता दीपक धनखड़ ने शोक व्यक्त किया है साथ ही सभी युवाओं से नम्र अपील की है कि यदि आप भी स्टंट करते हैं तो उसके लिए सभी सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करें और हो सके तो स्टंट करने से बचें। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही मेरे गांव का एक भाई भी ऐसे हादसे का शिकार हुआ था। आज भी हमें उसका दुख है। आजकल जो भी यह दुर्घटना हो रही है इसका शिकार केवल हमारा युवा वर्ग है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि आप हमेशा यह याद रखें कि घर पर आपके माता-पिता आपका इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया के कुछ पलों की खुशी के लिए अपने माता-पिता की जीवन भर की खुशी उनसे न छीने।

Share This Article
Leave a comment