जाट कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

Amit Grewal

रोहतक। जाट कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के जूनियर्स छात्रों ने सीनियर्स को बड़ेे अनूठे अंदाज में फेयरवेल दी। जूनियर्स द्वारा आयोजित इस विदाई पार्टी में सभी विद्यार्थियों ने हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, पेपर डांस, मिमिक्री आदि से धमाकेदार प्रस्तुति प्रस्तुत कर मनोरंजन किया।


एक नज़र:मच्छरों से निजात के लिए 25 अप्रैल को सभी स्वच्छता दिवस मनाए : डॉ अनिल बिरला रोहतक


प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि जीवन में अपना लक्ष्य बनाकर चलें और अपने काम पर फोकस रखेंगे तो जीत अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज की लाइफ यादों से भरी होती है और जहां से विद्यार्थी उम्र भर के लिए अनुभव और यादें लेकर जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को आने वाले जीवन के लिए जहां शुभकामनाएं दी वहीं जीवन में आगे बढऩे की काफी महत्वपूर्ण बातें साझा की।


एक नज़र:छोटू राम बहुतकनीकी के 44 छात्रों का टैलब्रॉस कंपनी मे  चयन


विभाग की कॉओर्डिनेटर डॉ. मुनीष नांदल ने विद्यार्थियों को आने वाली चुनौतियों और अवसरों के बारे में बताया और कहा कि अवसरों को छोडऩा नहीं और चुनौतियों से घबराना नहीं। उन्होंने कहा कि कामयाबी के लिए आत्मविश्वास की सबसे ज्यादा जरूरत है और ऐसे कार्यक्रमों में विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और बढ़ जाता है।


एक नज़र:पृथ्वी दिवस पर जल बचाने का संदेश दिया


पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. जसमेर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ-साथ मेलजोल की भावना भी बढ़ती है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ मनोरंजन करने पर भी बल दिया।

इस अवसर पर डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. रमेश डबास, डॉ. रामिन्द्र हुड्डा, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. अजय घनघस, डॉ. प्रदीप बल्हारा व विद्यार्थी उपस्थित रहे।


एक नज़र:इन नहरा न बचालो…. जल की शुद्धता के लिए किया नुक्कड़ नाटक


Share This Article
3 Comments