फरीदाबाद में इंटर कॉलेज प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में जाट कॉलेज प्रथम

Amit Grewal
टीम के विजेता विद्यार्थियों के साथ मौजूद कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी

रोहतक। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने फरीदाबाद के केएल मेहता दयानंद महिला कॉलेज मेें हुई क्विज व अन्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार को कॉलेज में पहुंचने पर प्रतियोगिता की टीम के विद्यार्थियों का कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने शुभाशीष दिया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने बताया कि फरीदाबाद में हुई विभिन्न स्पर्धाओं में कॉलेजों की छह टीमों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें जाट कॉलेज की क्विज स्पर्धा की टीम में बीएससी के विद्यार्थी हर्ष, ललित आशीष व अपराजित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कैप्शन लेखन और लेख लेखन में बीएससी के ही छात्र विकास ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्पर्धाओं से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारना है।

एक नज़र:-जाट अखाड़ा हत्याकांड मे, दोषी सुखविंदर को सुनाई फांसी की सजा

ये रहे मौजूद सदस्य

इस अवसर पर डॉ. कांता राठी, डॉ. मनीषा दहिया, सतेंद्र व विजेता विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment