रोहतक l सुनो नहरों की पुकार मिशन के वरिष्ठ सदस्य एवं रिटायर्ड कृषि अधिकारी डॉ रविंद्र नांदल ने विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में जॉन वेसले कन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों को डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के 2070 के विजन को बताते हुए जल बचाने का संदेश दिया और मिशन के मिशन से जुड़े विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वह नहरों, नदियों में कुछ भी सामान प्रवाहित ना करें स्कूल प्राचार्य ममता मलिक ने नुक्कड़ नाटक टीम और सभी वक्ताओं का स्वागत किया
एक नज़र:इन नहरा न बचालो…. जल की शुद्धता के लिए किया नुक्कड़ नाटक
डॉ रविंद्र नांदल ने विश्व पृथ्वी दिवस की बधाई देते हुए अपराजिता के बीजों का वितरण भी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को किया डॉ नांदल ने विद्यार्थियों को जल बचाने और उसे किसी प्रकार से प्रदूषित न करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि पानी को बचाना और उसे निर्मल रखना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है स्कूल प्राचार्य श्रीमती ममता मलिक ने मिशन की टीम को आस्वश्त किया कि वह जल बचाने के लिए स्वयं प्रयास करेंगे और विद्यार्थियों को भी इस जीवन में उतरने की अपील करेंगे l
एक नज़र:रोहतक में महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर जलघर में छलांग लगाई
उन्होंने जाट कॉलेज के विधार्थियो द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक कि प्रशंसा की इस अवसर पर सुनो नहरों की पुकार मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह, सह सचिव अजय हुड्डा प्रीतसिंह अहलावत, डॉ रविंद्र नांदल, ममता मलिक,निर्मल पन्नू नाटक के मुख्य सूत्रधार जतिन मलिक, अंशु नांदल, रोहित राठौर, कमल, लेखा, आशिका, वीरेन, अरमान, हिमांशु अहलावत, आशिश और जॉन वैसलीन कान्वेंट स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा