जागरूकता के अभाव में एनीमिया की शिकार हो रहीं लड़कियां

Amit Grewal

रोहतक। स्वास्थ्य विभाग रोहतक के सहयोग से सुनो नहरों की पुकार मिशन द्वारा रोहतक के कॉलेजों में पढऩे वाली छात्राओं को एनीमिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य जांच, परामर्श, डाईट चार्ज व निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। इस कड़ी में मंगलवार को महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में मिशन द्वारा एनीमिया मुक्त ड्राइव चलाया गया। मिशन के मुख्य सरंक्षक डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि  यह ड्राइव रोहतक के सभी कॉलेजों में चलाकर छात्राओं के स्वास्थ्य व रक्त की जांच करवाकर दवाईयां व डाईट चार्ज दिए जाएंगे। इस दौरान कॉलेज में प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब व स्टाफ सदस्यों ने इस कार्य के लिए भरपूर सहयोग दिया।


एक नजर:जाट कॉलेज के विद्यार्थियों को मतदान की दिलाई शपथ


ड्राइव के कन्वीनर अजय हुड्डा ने बताया कि मंगलवार को एमकेजेके कॉलेज में चलाए गए एनीमिया मुक्त अभियान में 131 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें 26 छात्राओं का स्वास्थ्य व एचबी सही पाया गया। जो छात्राएं एनीमिक पाई गई उन्हें एचबी बढ़ाने की दवाईयों के साथ-साथ डाईट चार्ज भी दिया गया। उन्होंने बताया कि इस ड्राइव में जिला स्वास्थ्य विभाग व पीजीआईएमएस रोहतक की टीम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

ये रहे मौजुद सदस्य

इस अवसर पर जतीन , मीनाक्षी, प्रियंका, नेहा, एकता, योगिता, कमल, आदित्य, आशीष कुमार, अंशु, कृष्णा, अपराजित, अनुष्का, अक्षिका, रक्षिता ने अपना अह्म योगदान दिया।


एक नजर:स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र ने घर घर जाकर टी.बी. की वैक्सीन के लिए लोगों को किया जागरूक


 


 

Share This Article
2 Comments