रोहतक: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने मतदाताओं का आह्वान किया है कि वे देश के लोकतंत्र को और सुदृढ़ करने के लिए आगामी लोकसभा आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने से वंचित रहे पात्र नागरिक 26 अप्रैल 2024 तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। ऐसे नागरिकों के लिए मतदाता सूची में लोकसभा आम चुनाव के लिए अपना नाम दर्ज करवाने के लिए यह अंतिम अवसर है।
एक नजर: जाट कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ”ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज” पुस्तक की भेंट
अजय कुमार ने कहा है कि भारत चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न विभागों को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये गए है। सांपला स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्वीप गतिविधियों के दौरान पहली बार मतदाता बने सभी मतदाताओं ने आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में मतदान की शपथ ली।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए किसी लालच, जाति, वर्ग या भाषा के दबाव में आये बिना बुद्धिमत्ता पूर्वक एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा वे अपने परिजनों को भी मतदान केंद्र तक पहुंचाने की कौशिश करेंगे ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सकें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने कहा कि सभी मतदाता अपने विवेक से मताधिकार का प्रयोग करें। नोडल अधिकारी डॉ. दीपक लठवाल के नेतृत्व में सभी मतदाताओं ने शपथ ली।
वैश्य कॉलेज में भी आयोजित की गई स्वीप गतिविधियां :-
स्वीप गतिविधियों के तहत स्थानीय वैश्य कॉलेज में चुनावी साक्षरता क्लब के तत्वाधान में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लघु नाटिका का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मतदान का महत्व विषय पर उपस्थितगण को मतदान में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की संयोजिका सहायक प्राध्यापक डॉ. रितू व शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।