पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे सरकारी स्कूल के विद्यार्थी, संचार कौशल होगा मजबूत

Amit Grewal
फाइल फोटो

दर्पण सहयोगी: विरेंद्र दुग्गल

झज्जर। सरकारी स्कूलों में शुरू हुई बाल वाटिका और पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी भी अब पत्रकार की भूमिका निभाते नजर आएंगे। शिक्षा विभाग ने इन विद्यार्थियों के लिए निपुण रिपोर्टर प्रोग्राम लांच किया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाना है। इसके अलावा बच्चों की कला प्रतिभा को निखारना है।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके जरिए बच्चों से उनके कक्षा कक्ष, स्कूल कैंपस, लाइब्रेरी, स्मार्ट बोर्ड, खेल के मैदान को लेकर वीडियो बनवाए जाएंगे। स्कूल शिक्षक को ऐसे विद्यार्थियों का चयन करना होगा, जो कैमरे के सामने फिल्म, कहानी की तरह बोल सके। इन बच्चों को कहानी, रोल प्ले कराकर उनका कम्युनिकेशन स्किल देखा जाएगा। शिक्षक उन छात्रों के नामों की सिफारिश करेंगे, जिनका कम्युनिकेशन बेहतर होगा और जो सोशल मीडिया एक्टीवीटी कर पाएंगे।


एक नजर: एमडीयू में वर्क कल्चर ट्रेनिंग 29 मार्च होगी आयोजित


इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में साक्षरता कौशल को मजबूत करना, भाषा की समस्या को दूर करना, आधुनिक संचार उपकरणों से परिचय कराना, आलोचनात्मक सोच कौशल विकसित करना, सहयोग और टीम वर्क को बढ़ावा देना, आत्मविश्वास और आत्म अभिव्यक्ति का निर्माण, समुदाय के प्रति स्वामित्व और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना, डिजिटल साक्षरता और मीडिया साक्षरता को बढ़ावा देना शामिल हैं।

गूगल लिंक पर शेयर करने होंगे लिंक:

वीडियो तैयार करने में एक ही कक्षा के दो या दो से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रत्येक टीम का एक ही वीडियो नामिनेट किया जाएगा। एक सदस्य दो टीमों में शामिल नहीं होगा। रिकार्ड किया गया वीडियो स्कूल शिक्षा निदेशालय के गूगल लिंक पर शेयर करना होगा।


एक नजर : एमडीयू में वर्क कल्चर ट्रेनिंग 29 मार्च होगी आयोजित


विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित

चयनित किए गए वीडियो को निपुण हरियाणा मिशन इंस्टाग्राम अकाउंट और विभाग के आफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा। जिन दो विद्यार्थियों के वीडियो को दोनों सोशल मीडिया अकाउंट पर सबसे ज्यादा लाइक और शेयर मिलेंगे, उनको विभाग नगद इनाम देकर सम्मानित करेगा। इसका परिणाम तीन मई को निकाला जाएगा। बाल वाटिका से ग्रेड दो तक दो या अधिक विद्यार्थियों को पहले पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये और प्रतिभागिता प्रमाण पत्र विभाग की तरफ से दिया जाएगा। यही नहीं इनाम तीसरी से पांचवीं के विजेता छात्रों को भी दिया जाएगा।

झज्जर के एफएलएन जिला समन्वयक डॉ. सुदर्शन पूनिया ने बताया कि विभाग की तरफ से बाल वाटिका से ग्रेड पांच तक के विद्यार्थियों के लिए निपुण रिपोर्टर प्रोग्राम लांच किया है। इसमें विद्यार्थियों का चयन कर वीडियो बनवाए जाएंगे और सोशल मीडिया पर शेयर किए जाएंगे। जिनका ज्यादा लाइक और शेयर मिलेंगे, उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article
2 Comments