रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वाई एल टी सी कैम्प के लिए 27 स्वयं सेवकों का दल वीरवार को उतराखंड के धानाचूली के लिए रवाना हुआ। एनएसएस कॉर्डिनेटर प्रोफेसर तिलक राज ने सभी स्वयं सेवकों को सुखद यात्रा और कैम्प के लिए शुभकामनाएं देते हुए दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि कैम्प का समय 29 मार्च से 6 अप्रैल तक रहेगा और इसमें एमडीयू और संबद्ध कॉलेजों से 18 स्वयं सेविकाएं और 9 स्वयं सेवक भाग लेंगे साथ ही सियासते झज्झर से एनएसएस पीओ डॉ. सविता यादव, एनएसएस पीओ साथ रहेंगे। एमडीयू एनएसएस कॉर्डिनेटर ने बताया कि शिविर के माध्यम से स्वयं सेवको के लिए प्रतिदिन अनेकों गतिविधियां करवायी जायेंगी जो स्वयं सेवकों का आत्मबल और व्यक्तिगत विकास करने में सहायक होगी। इस मौके पर एनएसएस प्रकोष्ठ संदीप कुमार मोजूद रहे।
एक नज़र:लगातार तेजी से जल प्रदूषण और जल दुहन बढ़ रहा है :- दीपक छारा