कई जिलो में पिछले नौ दिनों से इंटरनेट ठप है, जिस कारण 1,72,883 कार्ड धारक परिवारों का राशन अटक गया है, जिसके चलते इनके समक्ष अब फिर खाने का संकट दिखाई देने लगा है। पिछले माह डिपो होल्डरों की हड़ताल के चलते जहां लोगों को राशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो वहीं अब इंटरनेट सेवाएं बंद होने के चलते राशन न मिलने से लोगों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इंटरनेट सेवाएं बंद होने से लोगों के सामने राशन न मिल पाना अब संकट बनने लगा है।
एक नज़र:-500 के नोट से हटी महात्मा गांधी की तस्वीर :
डिपो एसोसिएशन का कहना है कि कई डिपो पर जिला प्रशासन की ओर से राशन भेजा जा चुका है, जबकि कुछ पर पहुंच भी रहा है, लेकिन इंटरनेट बंद होने के चलते जिले भर के डिपो पर राशन नहीं बंट पा रहा है। इंटरनेट शुरू होने पर पीओएस मशीनें चलेंगी और लोगों को राशन बांटा जाएगा।
एक नज़र:-हरियाणा में गोमांस की होम डिलीवरी करने पर SHO सहित 40 कर्मचारियों का पूरा थाना हुआ सस्पेंड