हरियाणा : दसवीं व बारहवी की परीक्षाओं को लेकर हरियाणा बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली। इस बार 27 फरवरी से आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में लगभग साढ़े पांच लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। इन परीक्षाओं को शांति पूर्ण ढ़ग व सफलता पूर्वक करवाने के लिए प्रदेश भर में 1482 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। दसवीं व बारहवी की बोर्ड की परीक्षाओं को निष्पक्ष और सकुशल करवाने के लिए बोर्ड ने जिलेवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
एक नजर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में कि छापेमारी
26 मार्च तक चलेंगी दसवीं की परीक्षाएं:
हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई डेटशीट के अनुसार दसवीं की परीक्षाएं 27 फरवरी को शुरू होंगी तथा 26 मार्च को खत्म होंगी। वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 27 फरवरी को शुरू होंगी व 2 अप्रैल को संपन्न होंगी। परीक्षाओं की समय सारणी साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तय की गई है तथा कुछ ऐसे विषय भी हैं जिनकी परीक्षा का समय साढ़े बारह बजे से तीन बजे तक रहेगा।
एक नजर : 500 के नोट से हटी महात्मा गांधी की तस्वीर :
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, अन्यथा प्रवेश की अनुमति नहीं:
सभी परीक्षार्थियाें को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले विभिन्न बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है अन्यथा परीक्षा केंद्र के अंदर आपको प्रवेश नहीं मिलेगा। विद्यालय द्वारा तत्काल फोटो के साथ सत्यापित करवाया गया एडिमट कार्ड A4 रंगीन प्रिंटआउट लाना ना भूलें। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी अपने विद्यालय की आईडी या आधार कार्ड साथ लाएं। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री ना हो। इलैक्ट्रानिक सामान जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर आदि का उपयोग वर्जित है। प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी एवं पर्यवेेक्षक के तिथि अनुसार हस्ताक्षर होने अनिवार्य हैं। किसी अन्य या दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा में प्रवेश होना या परीक्षा देना दंडनीय अपराध है।