- हरियाणा शिक्षा बोर्ड परीक्षा के पेपर चल रहे हैं। इस कड़ी में नूंह में शुक्रवार को बारहवीं कक्षा के उर्दू का पेपर लीक हो गया। बोर्ड अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र के ऑब्जर्वर, सेंटर सुपरिडेंट, परीक्षा सुपरवाइजर के साथ आरोपी छात्र और फोटो खिंचने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
एक नजर : रोहतक मे जल्द सड़को पर दस रूपए किराए पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
नूंह जिला के टपकान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बी-11 में बनाए गए परीक्षा केंद्र में शुक्रवार को बारहवीं कक्षा के उर्दू का पेपर लीक हो गया। पेपर सोशल मीडिया पर आउट होने की सूचना मिलने के 15 मिनट में ही स्क्वायर्ड फ्लाइंग टीम ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थी को दबोच लिया। वहीं, पेपर का फोटो खिंचने वाले को भी काबू किया।
बोर्ड अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र के ऑब्जर्वर, सेंटर सुपरिडेंट, परीक्षा सुपरवाइजर के साथ आरोपी छात्र और फोटो खिंचने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, उस केंद्र में हुई उर्दू की परीक्षा को भी बोर्ड ने रद्द कर दिया है।
एक नजर : आशा वर्कर्स फिर उतरी सड़कों पर, मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र