हरियाणा में गोमांस की होम डिलीवरी करने पर SHO सहित 40 कर्मचारियों का पूरा थाना हुआ सस्पेंड

Himanshu Ahlawat
File Photo
राजस्थान पुलिस ने अलवर में जंगलों में पहाड़ी क्षेत्र के बीच बसे क्षेत्रों में छापामारी कर बड़े पैमाने पर गोमांस तस्करी के अड्डों को पकड़ा है। यह कार्रवाई किशनगढ़ बास क्षेत्र के रूंध गिदावड़ा क्षेत्र में की गई है। जयपुर आइजी रेंज उमेश चंद्र दत्ता और खैरतल-तिजारा एसपी सुरेंद्र सिंह आर्य भी मौके पर पहुंचे और गाेवंश के अवशेष देखकर दंग रह गए। आइजी ने गोतस्करी को संरक्षण देने के आरोप में किशनगढ़ बास थाना के एसएचओ दिनेश मीणा सहित पूरे 40 कर्मचारियों के स्टाफ को निलंबित कर दिया है।
भाजपा सरकार को राजस्थान में बने अभी सिर्फ दो महीने का समय हुआ है लेकिन सरकार अपने चुनाव में किए गए वादे को पूरा करती हुई दिखाई दे रही है। इसी के मद्देनजर गोतस्करों पर एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने अलवर के जंगलों में पहाड़ी क्षेत्र के बीच बसे इलाकों में छापामारी कर बड़े पैमाने पर गोमांस की तस्करी करने वाले को धर दबोचा है। इसके साथ साथ बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में गोवंश का वध कर नूंह और आसपास के क्षेत्रों में गोवंश की होम डिलीवरी तक की जाती थी। पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ गोकशी का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस ने होम डिलीवरी करने वाली 12 से अधिक बाइक और गोवंश को पकड़कर लाने वाली एक पिकअप गाड़ी भी पकड़ी है।

TAGGED: , , , ,
Share This Article
Leave a comment