रोहतक के सांपला निवासी विपिन कुमार गायन के क्षेत्र में अपनी रूची दिखा रहे है। कई वर्षां से मनोरंजक रैप और सॉग लिखते है। साथ ही उन्हें अपने स्वर में डाल कर रिलीज करते हैं। आगामी 28 फरवरी को विपिन कुमार का हरियाणवी हिप-हॉप सांग रिलीज होगा। विपनि ने बताया कि ‘‘हरियाणा मेरा’’ टाइटल से हमारा सॉग बुधवार को औपचारिक रूप से व्हाइट हील धाकड़ प्लेटफार्म पर रिलीज होगा। उसमें सिंगर, राइटर, कम्पोजर की भूमिका स्वयं निभा रहे हैं। इस सॉग में मुख्यतः हरियाणवी संस्कृति से जुड़ा एक संदेश होगा। यह हिप-हॉप सांग, सॉग व हरियाणवी रागनी का मिला जुला रूप होगा।
एक नजर :”पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” हुई लॉन्च, आवेदन शुरू
विपिन कुमार की महज 19 वर्ष की आयु है। अभी बीते दिन 23 फरवरी को ही इनका जन्मदिन गया हैं। जैसा कि उन्होंने बताया, वो 200 से अधिक रैप लिख चुके है। पिछले वर्ष एक एलबम ‘‘फॉर ऐवर’’ रिलीज कर चुके हैं। इंडिया टैलेंट फाइट, नार्थ इंडिया गॉट टैलेंट, किसमें कितना है दम (केकेएचडी) और अनेकों लाइव शॉ पर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर चुके हैं। विपिन ने बताया कि परिवार की ओर से भरपूर सहयोग मिल रहा है। लगभग छठी कक्षा से ही उन्होंने अपनी रूची इस क्षेत्र की ओर बढ़ा ली थी। और पिछले पांच वर्ष से रैप, सॉग, हिप हॉप लिख और रिलीज कर रहें।
एक नजर : हरियाणा में INLD के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला, गोली मार कर की हत्या