शनिवार को हरियाणा के रोहतक में हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया के बेटे की मौत हो गई है। अज्ञात वाहन से रोहतकिया के बेटे को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे रोहतक के PGI में दाखिल करवाया गया। PGI में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सुचना मिलते ही रोहतक पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी है।
एक नज़र:लोकसभा चुनावों की तारीख जारी, 7 चरणों में डाले जाएंगे वोट, 4 जून को होगा रिजल्ट जारी
सुखपुरा चौकी प्रभारी सन्नी ने बताया कि गायक अमित सैनी का बेटा यमन और मन्नत हर रोज ट्यूशन पढ़ने जाते हैं। जींद चौक की तरफ से ट्यूशन पढ़कर दोनों तीसरे साथी के साथ सुखपुरा चौक की तरफ स्कूटी पर सवार होकर घर आ रहे थे। जब वह जींद चौक से आगे पावर हाउस के नजदीक पहुंचे तो पीछे से पिकअप ने टक्कर मार दी।टक्कर लगने से स्कूटी असंतुलित होकर गिर पड़ी। सिर में चोट लगने से यमन गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मन्नत को आंख के पास चोट आई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को कब्जे में लिया। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है। जो रोहतक का ही बताया जा रहा है
चलाने वाले का पता नहीं
पुलिस की प्रांरभिक जांच में पता चला कि मन्नन व यमन ट्यूशन से लौटते समय स्कूटी पर पीछे बैठे थे। अब स्कूटी कौन चला रहा था, यह पता नहीं लग पाया है। इतना ही नहीं, स्कूटी व कब्जे में ली गई पिकअप डाले के टकराने का निशान भी नहीं है। ऐसे में शक है कि पिकअप डाले की पिछली साइड लगने से स्कूटी गिरी है।
एक नज़र:रोहतक में ट्रेड फेयर 17 मार्च से शुरू, 21 दिन तक चलेगा ट्रेड फेयर
कुछ देर पहले किया मुख्यमंत्री के लिए गाना शेयर, प्रशंसकों ने कमेंट बॉक्स में बेटे की आत्मा की शांति के लिए की दुआ
बेटे के साथ हादसे से कुछ देर पहले ही अमित ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बनाए जाने की खुशी में सोशल मीडिया पर नया गाना शेयर किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में दूसरा गाना सुनकर बताओ। कुछ देर पहले तक कमेंट्स में सब गाने की तारीफ कर रहे थे, जैसे ही अमित के बेटे की मौत का दुखद समाचार उनके प्रशंसकों को पता चला तो उन्होंने कमेंट बॉक्स में दुख प्रकट करते हुए बेटे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
एक नज़र:हरियाणा कौशल रोजगार में नए सीएम ने दी 7000 नौकरियां, एक दिन में सभी लोगों को दिए नियुक्ति पत्र