रोहतक के स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र गढी बोहर में घर घर जाकर टी.बी. की वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया- कुलताज मलिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरे स्टाफ ने घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया और लोगों को भारत को टी.बी. मुक्त बनाने की अपील की लोगों को बताया गया की कैसे टीवी की पहचान होती है किस प्रकार से इसे बचा जा सकता है यह एक संक्रामक रोग है जो एक दूसरे से फैलता है l
एक नजर:अरविंद केजरीवाल ने जेल के अंदर से लिखी चिट्ठी
यह भारत सरकार का प्रोग्राम है इसमें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बीसीजी का वैक्सीनेशन करने के लिए कहा ताकि भारत को टी.बी. जैसे संक्रामक रोग से मुक्त किया जा सके इसमें स्वास्थ्य केंद्र के पूरे स्टाफ डॉक्टर अंकित संतोष सुदेश एवं सविता एमपीएचडब्ल्यू फीमेल कुलताज मलिक अजय एमपीएसडब्ल्यू मेल सुमन मौसमी रेखा आशा वर्कर आदि सम्मिलित रहे l
एक नजर:रोहतक भिवानी स्टैंड पर दबंगो ने महिला की स्कूटी को बुरी तरह तहस नहस कर दिया
Bahut Khub
Nice
Good