रोहतकः शहर की राम गोपाल कालानी में रहने वाले छारा निवासी दीपक का रविवार 17 मार्च को देर शाम जेएलएन नहर के समीप मोबाइल गुम हो गया था। उनको यह तब पता चला जब वो वहां से घर की तरफ लौट रहे थे। उन्होंने मौके पर मोबाइल खोजने का पूरा प्रयास किया। गुम होने के पश्चात उनका मोबाइल पहरावर के युवकों को मिला। रविवार देर शाम को दीपक, राहुल व रवींद्र तीनों युवकों ने मालिक का मोबाइल सही सलामत लौटा दिया। माबोइल के मालिक दीपक छारा ने तीनों युवकों की इमानदारी को देखते हुए आभार जताया तथा उनको सकुशल मोबाइल लौटाने पर सम्मानित किया।
एक नजरः लोकसभा चुनाव में इस बार हरियाणा ने मांगी दोगुनी सिक्योरिटी, मतदान केंद्रों में गड़बड़ी की संभावना।
मोबाइल मालिक दीपक छारा पेशे से शिक्षक हैं और एक पर्यावरणविद भी हैं। रविवार 17 मार्च को देर शाम नहरों पर खड़े होकर सुनो नहरों की पुकार मिशन के साथ मिलकर वो हर रोज की तरह पहुंचे हुए थे। नहर के किनारे दौड़ते हुए और अनजानों को नहर में कुछ भी प्रवाहित न करने के प्रति प्रेरित कर रहे थे तभी इस भागदौड़ के दौरान उनका मोबाइल कहीं गिर गया था।
घर लौटते वक्त उनका याद आया कि उनको मोबाइल नहर के आस पास कहीं गिर गया। बार बार कॉल करने बाद बाद कुछ युवकों ने उनका मोबाइल उठाया। तभी उन युवकों ने चिंता न करने के लिए दीपक छारा को कहा। इस दौरान पहरावर जा रहे युवकों ने सही सलामत मोबाइल को पर्यावरणविद दीपक छारा को सौंप दिया। युवकों की बहादुरी और इमानदारी को देखते हुए सोमवार को दीपक, राहुल व रवींद्र तीनों युवकों को नहर के समीप बुलाकर सुनो नहरों की पुकार मिशन द्वारा सम्मानित किया गया।
एक नजरः जनता कॉलेज दादरी मे एक्चुरियल साइंस के छात्रों को शेयर बाजार की पेचीदगियों को समझाने पर हुआ सेमिनार