चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह ने इस्तीफा दे दिया। भोपाल सिंह खदरी ने हरियाणा सरकार को इस्तीफा सौंप दिया है। भोपाल सिंह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में बतौर चेयरमैन नियुक्त थे। भोपाल सिंह अतीत में स्वर्गीय सांसद रतनलाल कटारिया के राजनीतिक सचिव रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से हरियाणा की राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. अभी खबरें सामने आ रही है कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की तरफ से अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया है । बता दे कि उन्होंने हरियाणा सरकार को अपना इस्तीफा भी भेज दिया है. एचएसएससी चेयरमैन का यह फैसला उस दौरान आया है जब हरियाणा मे नए सीएम ने पदभार संभाला है. हरियाणा में अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बजाय नायब सैनी मुख्यमंत्री बन चुके हैं ।
एक नज़र:चुनाव से पहले पेट्रोल, डीजल की कीमतों में ₹2/लीटर की कटौती
कुछ दिन पहले भी बेटी की शादी की वजह से चर्चा में थे
अभी कुछ दिन पहले ही भोपाल सिंह की बेटी गरिमा भारती का विवाह भी काफी चर्चाओं में बना हुआ था. उन्होंने अपनी बेटी की शादी भाजपा नेता व पानीपत जिला महामंत्री समालखा कृष्ण छोकर के SI बेटे गौरव के साथ की थी । इस शादी में वर पक्ष ने दहेज के रूप में एक रुपया और दो नारियल ही लिए थे । वधु पक्ष भोपाल सिंह ने भी इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए अपनी बेटी की शादी में देने वाले दहेज के 7.5 लाख रुपए कन्या गुरुकुल देवघर को दान कर दिए थे ।