रोहतक में महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर जलघर में छलांग लगाई

Amit Grewal
फ़ाइल फ़ोटो

रोहतक में एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर सोनीपत रोड स्थित जलघर में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों को जैसे ही इसका पता लगा तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने महिला को जलघर से निकाल लिया। जिसके चलते महिला की जान बच गई। कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस और महिला हेल्पलाइन को दी।

जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की कार्रवाई में जुट गई। महिला की पहचान सैनीपुरा मोहल्ला निवासी पूजा के रूप में हुई है। पूजा की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी और उसे 4 साल की एक बेटी भी है।


एक नज़र:सुनो नहरों की पुकार मिशन ने नवरात्रों के तीन दिनों में 40 घंटों तक नहरों पर चलाया अभियान


 

 

Share This Article
2 Comments